राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए सुजाता फिल्म का यह गीत। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने मोजाहिदपुर, पूरबटोला भागलपुर से मोहम्मद खालिद अन्सारी, ताहिर अन्सारी, शमीम नवाब, कादिर, जावेद और आलम। और कबीरपुर, भागलपुर से मुन्ना खान मुन्ना, तारा बेगम, आजम अकेला, शबनम और शहजादा ।।
वनिता:श्रोताओं, 2010 शांगहाई विश्व मेले का शिखर मंच 31 अक्तूबर के तीसरे पहर पूर्वी चीन के शांगहाई में समाप्त हुआ, जिस का मुख्य विषय था शहरी सृजन और अनवरत विकास। मंच में सारी दुनिया के सामने मौजूद शहरी विकास के सवाल पर विचार-विमर्श हुआ और शांगहाई विश्व मेला घोषणा-पत्र भी जारी किया गया।
राकेश: दोस्तो, इस बार के विश्व मेला एक असामान्य महासभा रही है, जिसके जरिए दुनिया को चीन व चीनी लोगों द्वारा प्राप्त उपलब्धियां दिखाई गई हैं। शांगहाई विश्व मेले ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है। शांगहाई विश्व मेला दुनिया के संपूर्ण ज्ञान का सूचक है। उसने विभिन्न पृष्ठभूमि, विभिन्न स्तरों के आर्थिक विकास, विभिन्न राजनीतिक व्यवस्था वाले देशों को जोड़ा है। विश्व मेले ने सतत विकास के लिए बहुत अच्छा उदाहरण पेश किया है।
वनिता:चाइना रेडियो इंटरनेशनल और शांग हाई विश्व मेला ब्यूरो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई शांग हाई में मिलें,शानदार विश्व मेला नामक विश्व ज्ञान प्रतियोगिता पिछले महीने के अंत में समाप्त हो गई । अब इस ज्ञान-प्रतियोगिता के विजताओं के चुनाव का काम समाप्त हुआ है और नामसूची हमारे कार्यक्रम में पेश की गयी है। तो, दोस्तो, अब सुनिए आज के इस कार्यक्रम का दूसरा गीत, यह फिल्म कश्मीर की कली से है।
राकेश:दोस्तो, 16वां एशियाड 12 तारीख को दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में उद्घाटित हुआ ।एशिया के पैंतालीस देशों व क्षेत्रों के दस हजार से अधिक खिलाडी इस में भाग ले रहे हैं ,जिन की संख्या एशियाड के इतिहास में सर्वाधिक है ।इस एशियाड में कुल 42 खेलों की 470 से अधिक इवेंटों की स्पर्द्धा होगी ,जिस का पैमाना वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक के बराबर है ।ड्रेगन बोट रेसिंग ,ई गो व वेइ छी ,चीनी शतरंज ,स्पोर्ट्स डांसिंग ,रोलर स्केटिंग और क्रिकेट पहली बार एशियाड के अखाडे में दिखाई देंगे ।क्वांग चो एशियाड 27 तारीख तक चलेगा ।इस के बाद 10वां पैरा एशियाड क्वांग चो में आयोजित होगा ।क्वांग चो चीन में एशियाड की मेजबानी पाने वाला दूसरा शहर है ।पेइचिंग ने वर्ष 1990 में 11वें एशियाड का आयोजन किया था ।
वनिता:श्रोता दोस्तो, एशियाड के दौरान हम प्रतिदिन कुछ मिनटों का कार्यक्रम पेश करेंगे, ताज़ा खबरों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी चर्चा करेंगे। इस काम के लिए हमारी संवाददाता चंद्रिमा आजकल क्वांगचो में ही है। वे आपको क्वांगचो एशियाड के बारे में खबरे देती रहेंगी। आप अपने विचार, राय हमें पत्र, इ-मेल या फोन पर बता सकते हैं। इस के अलावा हमारी बेवसाइट पर क्वांगचो एशियाड के बारे में विशेष रिपोर्टिंग भी है, जिसमें लेख, खबर व चित्रों से आपको रोज के खेल के बारे में सूचना मिलती रहेगी । आशा है आप को इस ओर ध्यान देंगे।