Web  hindi.cri.cn
फिल्म कश्मीर की कली का गीत
2010-12-22 14:33:15
राकेश:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है जिसे भेजा है उत्तर-प्रदेश के श्रोता खुबेब अहमद ने, इन्होंने लिखा है मैं आप के कार्यक्रमों का नियमित श्रोता हूं, कम समय में भी आप बहुत अच्छे कार्यक्रम पेश करते हैं। आप के कार्यक्रमों से हमें चीन को नजदीक से जानने और समझने का मौका मिला है। चीन ने बहुत तेजी से विकास किया है और निरंतर विकास की ओर अगृसर है। यह किसी भी राष्ट्र के लिए बहुत अच्छी बात है।

वनिता:उत्तर.प्रदेश के श्रोता खुबेब अहमद जी कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है। आशा है कि आप हमारे कार्यक्रमों में चीन के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करेंगे।

राकेश:दोस्तो, अब सुनिए फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का यह गीत।

वनिता:चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।

राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।

पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।

वनिता:और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।

राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।

वनिताः दोस्तो, अब सुनिए फिल्म मेला का यह गीत।

राकेशः दोस्तो, 16वें एशियाई खेल दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में 12 से 27 नवंबर तक आयोजित होंगे। क्वांग चो को चीन का दक्षिणी द्वार भी कहा जाता है,यहां प्रचुर पर्यटन स्थल हैं। क्वांग चो का इतिहास 2200 साल पुराना है ।वह दक्षिण चीन का सब से बडा शहर है ,जो एक महत्वपूर्ण आर्थिक ,सांस्कृतिक ,वैज्ञानिक व तकनीकी और पर्यटन की दृष्टि से भी मशहूर है । यहां साल भर फूल खिलते हैं और क्वांग चो वासियों को फूल अत्यंत पसंद हैं ,इसलिए क्वांग चो को चीन में फूलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है । वर्ष 1982 में क्वांग चो चीनी राज्य परिषद से देश के प्रथम जत्थे वाले मशहूर ऐतिहासिक व सांस्कृतिक शहरों में में से एक चुना गया । वर्ष 1998 में क्वांग चो को चीन के श्रेष्ठ पर्यटक शहर के रुप में भी सम्मानित किया गया ।क्वांग चो जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष थो जी ची ने बताया ,इधर कुछ सालों में क्वांग चो के पर्यटन का तेजी से विकास हुआ है। पर्यटन उद्योग का उत्पादन मूल्य चीन के प्रमुख पर्यटक शहरों में अग्रसर रहता है ।क्वांग चो देशी विदेशी पर्यटकों के लिए एक आकर्षक शहर है ।

वनिताः वर्ष 2010 के नवंबर में क्वांग चो में 16वां एशियाड आयोजित होगा ।उस समय बडी संख्या में विदेशी दोस्त क्वांग चो में इस भव्य खेल समारोह में उपस्थित होंगे । क्वांग चो के पर्यटन पैकेजों की चर्चा करते हुए क्वांग चो म्युनिसिपल पर्यटन ब्यूरो के अधिकारी मा शांग चंग ने बताया ,अगर एशियाई व विश्व के अन्य क्षेत्रों के दोस्त क्वांग चो एशियाड भाग लेने के लिए आएंगे ,तो मैं उन के लिए चार पर्यटक उत्पादों की सिफारिश करना चाहता हूं । पहला ,दो हजार साल से पुरानी दक्षिण चीन की संस्कृति के प्रमुख प्रतिनिधि यानि लिंग नान संस्कृति को प्रतिबिंबित करने वाले दर्शनीय स्थल । दूसरा ,छुट्टी बिताने वाले पर्यटक उत्पाद ,जिन में गोल्फ खेलना ,ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा इत्यादि ।क्वांग चो में बारह गोल्फ कोर्स हैं । नवंबर में गोल्फ खेलने का सब से अच्छा मौसम होता है ।तीसरा ,क्वांग चो का खाना ।क्वांग चो का खाना विश्वविख्यात है ,जो बहुत पर्यटकों को आकर्षित करता है। चौथा ,स्थानीय ग्रामीण संस्कृति । विदेशी दोस्त क्वांग चो के उपनगर के गांव जाकर स्थानीय ग्रामीण संस्कृति का आनंद उठा सकते हैं । हम अपने कार्यक्रमों में क्वांग चो एशियाड के बारे में विशेष कार्यक्रम पेश कर रहे हैं। आशा है आप इस पर ध्यान देंगे।

राकेशः दोस्तो, कार्यक्रम के अंत में सुनिए फिल्म कश्मीर की कली का यह गीत।

वनिताः अच्छा, दोस्तो, इस गीत के साथ ही हमारा आज का यह कार्यक्रम समाप्त होता है। आशा है आप को यह कार्यक्रम पसंद आएगा। अगली बार फिर मिलेंगे। तब तक के लिए आज्ञा दीजिए। नमस्कार।

राकेशः नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040