Web  hindi.cri.cn
फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का गीत
2010-12-15 09:42:59
वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए ढोल बजने लगा शीर्षक यह गीत। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने बर्स कुलासर,बेला औरेय्या, यू.पी से देशपाल सिंह सेंगर, रचना सेंगर, पवन सिंह सेंगर, भीम सिंह सेंगर, आन्नद, सितम व सुधीर ।

वनिता:श्रोताओं, शांग हाई में मिलें,शानदार विश्व मेला नामक विश्व ज्ञान प्रतियोगिता का इनाम वितरण समारोह 12 अक्तूबर को शांग हाई में आयोजित हुआ । यह ज्ञान प्रतियोगिता चाइना रेडियो इंटरनेशनल और शांग हाई विश्व मेला ब्यूरो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई है ,जिस का मुख्य उद्देश्य व्यापक विदेशी श्रोताओं को शांग हाई विश्व मेले का परिचय देना है। जर्मनी ,इटली व फ्रांस समेत 8 देशों के श्रोताओं को ज्ञान प्रतियोगिता का विशेष इनाम प्राप्त हुआ ।उन्होंने शांग हाई विश्व मेले का दौरा किया और विभिन्न देशों की संस्कृतियों को देखा।

राकेश:हालांकि इस प्रतियोगिता में भारतीय विजेता नहीं है, लेकिन भारत ने भी इस बार के विश्व मेले में सक्रिय रूप से भाग लिया। शांगहाई विश्व मेले में 18 अगस्त का दिन भारत के लिए खास रहा, क्योंकि इस दिन भारतीय पैवेलियन दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारतीय वाणिज्य राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व चीनी उप वाणिज्य मंत्री छन चैन समेत कई प्रतिनिधि व पत्रकार मौजूद थे।

वनिता:हां। छह महीनों तक चलने वाले शांगहाई विश्व मेले से चीन व विश्व के विभिन्न देशों के बीच संबंध और घनिष्ठ हुआ है। श्रोताओं को हमारे विशेष कार्यक्रमों से चीन के बारे में ज्यादा जानकारी भी मिली है। तो, दोस्तो, अब आएं सुनें आज का दूसरा गीत, यह गीत बंदिनी फिल्म से है।

राकेश:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है जिसे भेजा है उत्तर-प्रदेश के श्रोता खुबेब अहमद ने, इन्होंने लिखा है मैं आप के कार्यक्रमों का नियमित श्रोता हूं, कम समय में भी आप बहुत अच्छे कार्यक्रम पेश करते हैं। आप के कार्यक्रमों से हमें चीन को नजदीक से जानने और समझने का मौका मिला है। चीन ने बहुत तेजी से विकास किया है और निरंतर विकास की ओर अगृसर है। यह किसी भी राष्ट्र के लिए बहुत अच्छी बात है।

वनिता:उत्तर.प्रदेश के श्रोता खुबेब अहमद जी कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है। आशा है कि आप हमारे कार्यक्रमों में चीन के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करेंगे।

राकेश:दोस्तो, अब सुनिए फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का यह गीत।

वनिता:चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।

राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।

पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।

वनिता:और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।

राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040