Web  hindi.cri.cn
फिल्म ताजमहल का गीत
2010-12-01 13:56:46
वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए फिल्म ताजमहल का यह गीत। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने मेन बजार , मनीमाजरा से राजीव कुमार गोगना, सोमनाथ गोगना, अनिल कुमार गोगना, रिषी कुमार गोगना, दीपक कुमार गोगना, कपिल कुमाल गोगना, कीर्ति कुमार गोगना, पारुल गोगना, मोनिका गोगना, इन्द्रा गोगना, काजल गोगना और बन्दना गोगना।

 

वनिता:श्रोताओं, 16वें एशियाई खेल दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में 12 से 27 नवंबर तक आयोजित होंगे। एशियाई खेलों की मशाल की पवित्र अग्नि 9 अक्टूबर को चीन की लम्बी दीवार के उत्तर में ज्युयोंगगुआन दर्रे पर प्रज्ज्वलित की गयी। 9 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर एक 22 वर्षीय युवती खांग छन छन ने विशेष मंच के सामने रखे सौर ऊर्जा की नतोदर आईने से मशाल में अग्नि प्रज्ज्वलित की।

राकेश:हां। एशियाड मशाल प्रज्ज्वलित करने का कार्यक्रम व मशाल रिले की शुरूआत संबंधी समारोह 12 अक्टूबर को पेइचिंग के स्वर्ग मंदिर में आयोजित किया गया। इस तरह एशियाड मशाल रिले पेइचिंग से शुरू हुई है। इसके बाद 30 दिनों में एशियाड मशाल क्वांगतुंग प्रांत के 21 शहरों और हार्बिन, छांगछुन जैसे एशियाई टूर्नामेंट के मेजबान शहरों के मशाल धारकों के हाथों से गुजर कर अंत में क्वांग चो एशियाड के उद्घाटन समारोह स्थल पर पहुंचेगी और वहां मुख्य ऑलंपिक मशाल प्रज्ज्वलित की जाएगी।

वनिता:दोस्तो, अगर आप की रुची है तो हमारे कार्यक्रम सुनें और हमारी वेइबसाईट भी देखें। क्वांग चो एशियाई के बारे में हम विशेष कार्यक्रम पेश कर रहे हैं, जिसमें आप एशियाड के बारे में सब जानकारी पा सकेंगे। अगर आप के पास सवाल, सुझाव या राय है तो कृपया हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से बताइए। हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा। तो, दोस्तो, अब आएं सुनें फिल्म अशोक का यह गीत।

राकेश:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है, जिसे भेजा है बिहार रेडियो श्रोता संघ के सभी सदस्यगणों ने विमलेन्दु निकल, श्रीमति इन्दु वर्मा, पुष्पा, वास्तव, रामबदन राव भैरोगंजी, अर्जुन कुमार अकेला, रामविलास प्रसाद, जलील इबारी, कुमार जयवर्धन, मुकेश अंशु, सुप्रिया राज, वीणा टिर्की,राम कुमार रावत, राधा रानी खंडेलवाल, राजेन्द्र यादव भारती, आर.के.विधार्थी, पं मेवा लाल शर्मा, शैलेन्द्र सुमन, मंजुला सुमन, सैयद अली सईद, शबाना सईद, शोभीकान्त झा सज्जन, हेमलता सज्जन, आनन्द मोइन बेन, फूलमाला बेन, आलोकेश गुप्ता, चन्द्रकला राई, अनुज तिमिलार्सना, गूड्डूसावंत, शाहीद आजमी, नुनुदेवी, बद्री प्रसाद वर्मा, पारस नाथ कुश्वाहा ने। इन्होंने लिखा है कि आप की पसन्द कार्यक्रम हमारा पसंदीदा कार्यक्रम है। हम हर हफ्ते यह कार्यक्रम सुनते हैं, सब पुराने और आधुनिक गीत हमें पसन्द हैं।

वनिता:बिहार रेडियो श्रोता संघ के सभी सदस्य कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है। भारतीय गीत मधुर हैं, हम अच्छे गीतों को कार्यक्रम में पेश करने के लिए पूरी कोशिश करते रहेंगे। तो, दोस्तो, सुनिए दिल का रिश्ता फिल्म का यह गीत।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040