Web  hindi.cri.cn
पुराना पर मधुर भारतीय गीत
2010-11-17 09:11:36
वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए एक पुराना पर मधुर गीत जिसे सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने जीशान रेडियो क्लब, कोआथ रोहतास बिहार से, अब्दुल मोहिब खां, सूरी उर्फ पप्पू खां, मोना खां, मशारिब खां, रिज़वाना खां, ताबिश खां, फैसल खां, रेहान खां, जीशान खां, दानिश अन्जुम खां।।

 

वनिता:श्रोताओं, 8 अक्तूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस की लम्बी छुट्टियां समाप्त हो गईं । 1 से 7 अक्तूबर तक की छुट्टियों में चीनी लोगों ने हर तरीके से राष्ट्रीय दिवस मनाया । कुछ लोगों ने राष्ट्रीय दिवस मनाने के कार्यक्रमों में भाग लिया, कुछ लोगों ने अपने परिवारजनों या दोस्तों के साथ बाहर की यात्रा की और कुछ अन्य बाजार में खरीदारी में वयस्त रहे, और कुछ ने अपने अपने घरों में आराम किया और टीवी पर दिखाए जा रहे रगांरग कार्यक्रमों को देखा।

राकेश:हां। और कुछ लोगों ने छुट्टियों में दफ्तरों में भी काम किया।बाकी लोग छुट्टियों का आनंद मना सकें इस के लिए कुछ लोगों को अपनी छुट्टियां छोड़नी पड़ती हैं, जैसे बस.ट्रेन, हवाई जहाज,पुलिस, दुकानदार , होटल, रेस्तरां आदि विभागों के लोगों के लिए ऐसी छुट्टियां बहुत जिम्मेदारी के काम की होती हैं,उन्ही की मेहनत के कारण हम सब छुट्टियों का आनंद मनाते हैं । दोस्तों,गर्मी का मौसम लंबा खिंचने के बाद अब पेइचिंग में पतझड़ के दर्शन होने लगे हैं , आकाश नीला है, हवा साफ है और दृश्य भी सुन्दर है,और मौसम में हल्की-हल्की ठंडक महसूस हो रही है। लोग परिवरजनों या दोस्तों के साथ पार्क में घूमना या पहाड़ पर जा कर बदलते पत्तों के रंग के दृश्यों का आनन्द उठा रहे हैं ।

वनिता:तो, दोस्तो, अब आएं सुनें कार्यक्रम का अगला गीत।

 

राकेश:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है, जिसे भेजा है बिहार राज्य के सिच्चोन रेडियो लिस्नर्स कल्ब के श्रोता रामबिलास प्रसाद ने। इन्होंने लिखा है आप की पसन्द कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भाई-बहन जी को हमारी तरफ से प्यार भरा नमस्कार। आप की पसन्द कार्क्रम हमारे क्लब के सभी सदस्य सुनते है और पसन्द करते हैं, और बहुत अच्छा लगता है नए पुराने गीतों को सुनकर। आप से मेरा आग्रह है कि हमारे पत्र को कार्यक्रम में शामिल करने की कृप्या करेंगे। मैं पत्र भेजता हूं बराबर लेकिन आप लोग मेरा पत्र आपकी पसंद कार्यक्रम में शामिल नहीं करते हैं। मैं इन्तजार करते–करते निराश हो जाता हूं।

वनिता:बिहार राज्य के सिच्चोन रेडियो लिस्नर्स क्लब के श्रोता रामबिलास प्रसाद जी कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है। आप नाराज न हों हम ने आप का पत्र कार्यक्रम में शामिल कर लिया है। पत्रों की संख्या अधिक होने के कारण कभी-कभी पत्र शामिल करने में देरी हो जाती है लेकिन फिर भी हमारी कोशिश रहती है कि अधिक सेअधिक पत्रों को शामिल कर सकें। तो, दोस्तो, इस गीत का आन्द उठाइए, आशा है आप को पसंद आएगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040