Web  hindi.cri.cn
मधुर भारतीय गीत
2010-11-10 09:20:21
राकेश:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है, जिसे भेजा है पाकिस्तान के सदर डीसैंट बेइजिंग लिसनर क्लब के श्रोता डीसैंट नदीम बट ने। इन्होंने अपने पत्र में एक बहुत ही सुंदर प्रेम कविता लिख कर भेजी है।

वनिता:पाकिस्तान के सदर डीसैंट बेइजिंग लिस्नर क्लब के श्रोता डीसैंट नदीम बट जी कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है। हमें खुशी है कि आप की एक कविता मिली।इसे हम श्रोटा वाटिका में प्रकाशित करने की कोशिश करेंगे। दोस्तो, आप हमारे कार्यक्रम के लिए हर तरीके से अपने राय, सुझाव व सवाल पेश कर सकते हैं। हमें आप के पत्रों का इंतजार है। तो, दोस्तो, सुनिए कार्यक्रम का अगला गीत।

वनिता:चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।

राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।

पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।

वनिता:और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।

राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।

वनिताः दोस्तो, अब सुनिए अगला गीत।

राकेशः दोस्तो, पिछले कार्यकम में हमने आप को बताया था कि सी आरआई ऑनलाइन के मुताबिक चीन के पर्यटन शहरों की सुन्दर छवि दिखाने तथा सारी दुनिया को चीनी पर्यटन शहरों के बारे में जानकारी देने के लिए चाइना रेडियो इंटरनेशनल की ऑनलाइन वेबसाइट ने अप्रैल से औपचारिक रूप से"2010 चीनी शहर चुनाव यानि विश्व भर के नेटीजनों द्वारा चीनी पर्यटन नगर का चुनाव"ऑनलाइन गतिविधि शुरू की है जो इस साल के नवम्बर के अंत तक चलेगी। इस चुनाव गतिविधि के दौरान सारे विश्व के विभिन्न स्थानों से चीनी शहरों की सिफारिश मांगी जाएंगी और चुनाव के परिणाम सारे विश्व के सामने सार्वजनिक किए जाएंगे।

वनिताः दोस्तो, अब यह कार्यवाही की जा रही है और हमारी वेबसाइट पर चीन के अनेक विशेषता वाले शहरों का परिचय व चित्र भी हैं। अगर आप की रूचि है, तो कृप्या इसें देखें और इस में भाग लें। अगर आप के पास कोई सवाल या सुझाव है तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से बताईए। तो, आएं, कार्यक्रम के अंत में सुनें यह गीत।

वनिताः अच्छा, दोस्तो, इस गीत के साथ ही हमारा आज का यह कार्यक्रम समाप्त होता है। आशा है आप को यह क्रार्यक्रम पसंद आया होगा। अगली बार फिर मिलेंगे। तब तक के लिए आज्ञा दीजिए। नमस्कार।

राकेशः नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040