Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
फिल्म कजरा मुहब्बत का गीत
2010-10-27 12:44:48
राकेश:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है, जिसे भेजा है दक्षिण बंगलादेश प्रदेश की श्रोता यास्मिन खातून ने। इन्होंने लिखा है मैं सी.आर.आई के हिन्दी कार्यक्रम की एक नियमित भक्त श्रोता हूं। परंतु नयी श्रोता हूं। प्रत्येक कार्यक्रम मुझे बहुत पसंद है। इसे काफी मन लगाकर सुनती हूं। चीनी स्वर में हिन्दी भाषा सुनने में काफी मीठी लगती है। इसमें नयायन मिलता है। मुझे आपकी पसंद कार्यक्रम पसंद है और ध्यान से सुनती हूं। आशा है आप की पसंद कार्यक्रम में नए श्रोता होने के नाते एक गीत मेरी पसंद का भी जरुर पेश करें।

वनिता:दक्षिण बंगलादेश की श्रोता यास्मिन खातून जी कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है।आप की पसंद का गीत हम जरुर पेश करेंगे। आशा है आप को यह भी पसंद आएगा।

वनिता:चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।

राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।

पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।

वनिता:और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।

राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।

वनिताः दोस्तो, अब सुनिए फिल्म नीली मेरी कोटी का यह गीत।

राकेशः सी आरआई ऑनलाइन के मुताबिक चीन के पर्यटन शहरों की सुन्दर छवि दिखाने तथा सारी दुनिया को चीनी पर्यटन शहरों के बारे में जानकारी देने केलिए चाइना रेडियो इंटरनेशनल की ऑनलाइन वेबसाइट ने अप्रैल से औपचारिक रूप से"2010 चीनी शहर चुनाव यानि विश्व भर के नेटीजनों द्वारा चीनी पर्यटन नगर का चुनाव"ऑनलाइन गतिविधि शुरू की है जो इस साल के नवम्बर के अंत तक चलेगी। इस चुनाव गतिविधि के दौरान सारे विश्व के विभिन्न स्थानों से चीनी शहरों की सिफारिश मांगी जाएंगी और चुनाव के परिणाम सारे विश्व के सामने सार्वजनिक किए जाएंगे।

वनिताः दोस्तो, अब यह कार्यवाही की जा रही है और हमारी वेइबसाइट पर चीन के अनेक विशेषता वाले शहरों का परिचय व चित्र भी हैं। अगर आप की रूचि है, तो कृप्या इसें देखें और इस में भाग लें। अगर आप के पास कोई सवाल या सुझाव है तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से बताईए। तो, आएं, कार्यक्रम के अंत में सुनें फिल्म कजरा मुहब्बत वाला फिल्म का यह गीत।

वनिताः अच्छा, दोस्तो, इस गीत के साथ ही हमारा आज का यह कार्यक्रम समाप्त होता है। आशा है आप को यह क्रार्यक्रम पसंद आया होगा। अगली बार फिर मिलेंगे। तब तक के लिए आज्ञा दीजिए। नमस्कार।

राकेशः नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040