वनिता:चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।
राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।
पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।
वनिता:और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।
राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।
वनिताः दोस्तो, अब सुनिए फिल्म आराधना का यह गीत।
राकेशः दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है, जिसे भेजा है बिहार के मनीष रेडियो श्रोता कल्ब के श्रोता राघो राम ने। इन्होंने लिखा है सी.आर.आई के हिन्दी कार्यक्रम का प्रसारण साफ, सुस्पष्ट तथा बेहतर होता है। हमें हर सप्ताहांत के प्रमुख कार्यक्रम आपकी पसंद पसंद है, जिसे वनिता जी और राकेश जी प्रस्तुत करते हैं। सी.आर.आई ने अपने प्रसारणों में सभी कार्यक्रम का बहुत ही सराहनीय ढंग से समावेश किया है, अर्थात सभी प्रकार के कार्यक्रों की प्रस्तुति पर विशेष ध्यान दिया जाता है। आपकी पसंद काफी मनोरंजन करता है और हमारे कल्ब के सदस्यों को यह कार्यक्रम बहुत पसंद है।
वनिताः बिहार के मनीष रेडियो श्रोता क्लब के सभी श्रोताओं का कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है। हम आपकी पसंद कार्यक्रम को और अच्छा बनाने की कोशिश जारी रखेंगे। तो, दोस्तो, आप के लिए आप की फरमाइश पर पेश है फिल्म नानक नाम जहाज का यह गीत
वनिताः दोस्तो, पिछले दो महीने से चीन में भारत में और विश्व के कई देशों में वनाग्नि,बाढ़,जलप्लावन, भूस्खलन जैसी अनेक घटनाएं हो रही हैं.और वहां रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.विशेषज्ञों का मानना है कि यह सब क्लाईमेट चेंज का परिणाम है.और सभी देशों को अपने विकास के मॉडल में क्लाईमेट चेंज की समस्या को ध्यान में रखते हुए कम कार्बन विकास का मॉडल अपनाना जरुरी है.यदि मनुष्य ने अब भी इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बड़ी मुश्किलों का सामना करना पडेगा.
राकेशः जी हां,यह समस्या किसी देश या क्षेत्र विशेष की नहीं है.सारी मानवता का भविष्य इस से जुड़ा हुआ है.आशा है कि जलवायु परिवर्तन की ओर सारे देश तुरंत ध्यान देंगे और इस के समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे
वनिताः तो, आएं, कार्यक्रम के अंत में सुनें फिल्म रंग दे बसंती का यह गीत।
वनिताः अच्छा, दोस्तो, इस गीत के साथ ही हमारा आज का यह कार्यक्रम समाप्त होता है। आशा है आप को यह क्रार्यक्रम पसंद आया होगा। अगली बार फिर मिलेंगे। तब तक के लिए आज्ञा दीजिए। नमस्कार।
राकेशः नमस्कार।