Web  hindi.cri.cn
दिल समुंद्र
2010-08-30 16:21:27

वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए फिल्म गरम मसाला का यह गीत। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने गांधी चौक रोपड़ से, मीका विरक, बलविन्द्र विरक, हरदेव मीका और राजू मीका।

 

वनिता:श्रोताओं, इधर के दिनों में दक्षिण चीन में फिर एक बार अति जबरदस्त वर्षा हो रही है, कुछ प्रांतों में भयानक बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिस से भूस्खलन समेत प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना पड़ रहा है । चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के राहत ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, हाल में दक्षिण चीन में हुई भारी वर्षा व बाढ़ से चीन के चच्यांग, आनह्वेई एवं फूच्यन समेत 9 प्रांतों के 1 करोड़ 71 लाख 90 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। लेकिन उत्तरी चीन में मौसम बहुत गर्म है, कुछ शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है।

राकेश:भारत में तो हर साल बहुत गर्मी पड़ती है.इसलिए लोगों को उसे झेलने की आदत पड़ गई है,लेकिन बिजली के अक्सर गुल होने और पानी की कमी इस मौसम में लोगों की सहनशीलता की परीक्षा की घड़ी बन जाती है,विशेष कर दिल्ली जैसे शहर और उत्तर भारत के गवंई इलाकों में । गरीब लोग जिन्हें रोज कुआं खोद कर पानी पीना पड़ता है और जिन्हें ऐसे गर्म मौसम में भी बाहर जा कर मेहनत मशक्कत करनी पड़ती है वे इस से सब स अधिक प्रभावित होते हैं। विश्व में जलवायु परिवर्तन का असर अब बेमौसम गर्मी,मूसलाधार बारिश आदि के रुप में दिखाई पड़ने लगा है।

वनिता: दोस्तो, मौसम की बात भूलाकर आप मोहरा फिल्म का यह गीत सुनें।

राकेश:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है जिसे भेजा है समस्त अम्बेडकर क्लब परिवार के श्रोता प्रकाश चन्द्र वर्मा, कंचन, हिमांशु, विनीत ने। इन्होंने लिखा है वनिता और राकेशजी आपने आप की पसंद कार्यक्रम की बागडोर तो 26 सितंबर 2009 से ही संभाल ली थी और आपने पहला गाना "अब सारे बंधन तोड़के, यादों को तन्हा छोड़कै..."बजाया था, जो हमारे दिल को छू गया था। आपकी पसंद की प्रस्तुति बहुत अच्छी चल रही है, इस कार्यक्रम के श्रोता पटल पर आपकी जोड़ी सदा बनी रहे और हमसे यूं ही रेडियो पर बातें होती रहें। आप की पसंद को चीनी भाषा में क्या कहते है?आप की पसंद को हम बड़े मजे से सुनते है हर शनिवार आप की पसंद का इंतजार वैसे ही करते है जैसे बच्चे रविवार का करते है। सी.आर.आई पर हिन्दी गानें सुनने का मजा अलग ही आन्नंद देता है।

वनिता:समस्त अम्बेडकर क्लब परिवार के श्रोता प्रकाश चन्द्र वर्मा, कंचन, हिमांशु, विनीत जी कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए आप का बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा आप की पसंद कार्यक्रम पसंद आता है। आप की पसंद को चीनी भाषा में नी शीए द यीयुए कहा जाता है। नी का मतलब आप और शीए द यीयुए का मतलब पसंदीदा गाना। यदि आप की चीनी भाषा सीखने में रुचि है तो हमारी वेबसाईट जरुर देखें,वहां हिंदी भाषा में चीनी भाषा सिखाने का एक पूरा कार्यक्रम मौजूद हैं । रही बात गानों की तो श्रोता दोस्तों को मधुर नए व पुराने हिंदी गाने पेश करने की हम पूरी कोशिश करते हैं और आगे भी करते रहेंगे ।

राकेश:तो, दोस्तो, अब सुनिए आज के कार्यक्रम का तीसरा गीत, यह फिल्म चांदनी चौक टू चाईना का गीत है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040