वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।
राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए फिल्म बंटी और बबली का यह गीत। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने इस्लामनगर बदायूं उत्तर प्रदेश से बिपिन बिहारी बार्ष्णेय, राघव आर्य, कुलदीप मऊ बाले, कपिल कुमार आर्य, संजय चौधरी, सुमित मित्तल।
वनिता:श्रोताओं,भारत,पाकिस्तान,नेपाल,बंगलादेश,श्रीलंका,अफगानिस्तान, मालदीव और भूटान आठ देशों के उद्योग व वाणिज्य संघों ने 6 तारीख को चीन के खुनमिंग शहर में अपना अपना कार्यालय स्थापित किया। ये कार्यालय चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापारिक आवाजाही को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। खुनमिंग व्यापार मेला और दक्षिण एशियाई देशों के तिजारी उत्पादों की तीसरी प्रदर्शनी भी 6 जून को खुनमिंग शहर में उद्धाटित हुई।
राकेश:हमारे हिन्दी विभाग के संवाददाता न्यू वेई तुंग उक्त दक्षिण एशियाई उत्पादों की प्रदर्शनी की रिपोर्टिंग करने के लिए खुनमिंग शहर गए हुए हैं और हमें सूचना व पत्र भेजे हैं। श्रोताओं, इन्हें आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं। इधर के वर्षों में चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच तेज़ आर्थिक व व्यापारिक विकास हो रहा है और सहयोग का क्षेत्र भी विस्तृत हो रहा है। वर्ष 2009 में विश्व वित्तीय संकट की मार की बदौलत चीन और दक्षिण एशियाई देशों में द्विपक्षीय व्यापारिक रकम 57 अरब अमरिकी डॉलर पहुंच गई है।
वनिता:हां। आशा है कि चीन व दक्षिण एशिया के बीच आवाजाही आगे बढेगी। तो, दोस्तो, अब सुनिए फिल्म उमराव जॉन का यह गीत।
राकेशः दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है जिसे भेजा है यू.पी के गोल्डन रेडियो लिस्नरज क्लब के श्रोता राजेश कुमार वर्मा ने। इन्होंने लिखा है वैसे तो हमारा क्लब सी.आर.आई हिन्दी प्रसारण बराबर सुनकर पत्र भेजता है। लेकिन हमारे पत्रों को कार्यक्रम में शामिल बहुत कम किया जाता है। आपने अभी तक हमारे क्लब को पंजीकृत नहीं किया है जिसका सभी सदस्यों को खेद है।
वनिता:यू.पी के गोल्डन रेडियो लिस्नरज क्लब के श्रोता राजेश कुमार वर्मा जी, कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए आप का बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है और हमें खुशी है कि आप हमें सुझाव पेश करते हैं। क्या आप को मालूम है कि हमारे विभाग को रोज इतना ज्यादा पत्र मिलते हैं, और हम रोज पत्र पढते हैं और कार्यक्रम बनाते हैं। शायद कुछ पत्र हमारे कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाते हैं, लेकिन हम कोशिश करते हैं कि ज्यादा पत्र कार्यक्रम में शामिल हों।
राकेशः तो, दोस्तो, अब सुनिए आज के कार्यक्रम का तीसरा गीत, यह फिल्म मैं ऐसा ही हूं का गीत है। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने ,जिला कांशीराम नगर उत्तर प्रदेश से योगेन्द्र नायक, रमन साहू, पवन वर्मा, मुशीर खां, गीता नायक, अंजलि वर्मा, अलका साहू, शहाना शबनम।