Wednesday   Aug 27th   2025  
Web  hindi.cri.cn
तू है मेरा
2010-06-30 14:49:44

वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए फिल्म आप की खातिर फिल्म का यह गीत ।


वनिता:श्रोताओं, एयर इन्डिया का एक बोइंग 737 विमान 22 मई की सुबह दक्षिण-पश्चिमी भारत में उतरने के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 158 लोगों की मौत हुई और अन्य 8 इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए ।विमान विपत्ति के बाद स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग ने पूरी कोशिश से राहत का काम निपटाया। दोस्तो, हमारे हिन्दी विभाग के सब कर्मचारी मृतकों के परिवारजनों को संवेदना देते हैं।

राकेश:इस घटना के मृत्कों में बच्चे भी शामिल हैं। दस साल में यह घटना भारत में हुआ सबसे गंभीर विमान हादसा है। आशा है कि इस तरह की घटना नहीं होगी। अब दक्षिण पश्चिमी कर्नाटक प्रांत में यात्री विमान के दुर्घटनास्थल पर विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। उसे तकनीकी विश्लेषण के लिये नयी दिल्ली भेजा जाएगा। ब्लैक बॉक्स उड़ान से जुड़ा डेटा रिकॉर्ड करता है,जिस से दुर्घटना होने से पहले विमान की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी।

वनिता:दोस्तो, अब एयर इन्डिया की घटना को भुला कर आप इस गीत का आनन्द उठाइए। यह फिल्म अजब प्रेम की अजब कहानी का गीत है। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने कुजू से प्रकाश कुमार गुप्ता, मालती देवी, प्रगति प्रेसवाला, गुप्ता जी प्रेसवाला।

 

राकेश:दोस्तो, भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल चीन की यात्रा पर है। इस साल चीन भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की चीन यात्रा से दोनों पक्ष पारस्परिक समझ व विश्वास को मजबूत कर रणनीतिक सहयोग के नये व बडे विकास को बढावा देंगे।

वनिता:हां। इधर के सालों में चीन भारत संबंधों के विकास की बेहतर स्थिति बनी रही है। राजनीतिक, राजनयिक, सांस्कृतिक, आर्थिक क्षेत्रों में दोनों के बीच आवाजाही बढ रही है। हम टी.वी पर भारतीय टी.वी सोप ऑपेरा देख सकते हैं और चीन में अनेक लोग भारत की यात्रा करते हैं। आशा है कि दोनों देशों के संबंधों के विकास की स्थिति में लोगों के बीच आवाजारी बढती रहेगी।

राकेश:हां, जरूर। दोस्तो, अब आज के कार्यक्रम का तीसरा गीत सुनें, यह हमसाया फिल्म का गीत है और इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने मालवा रेडियो श्रोता संघ, गुलबालोद तह आलोट से विक्रम मालवीय, अशोक कुमार शेरु, अमिषा, वनदेवी, रचना बाई, कमला बाई, मागीलालाजी, मेहरा।


वनिताः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।

राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।

पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।

वनिताः और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।

राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040