वनिता:दोस्तो, जैसा कि आप को मालूम है कि इस साल चीन व भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। इसे मनाने के लिए अब सिलसिलेवार गतिविधियां शुरू हुई हैं, 2010 चीन महोत्सव उन में से एक है।
राकेश:हां। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, चीनी संस्कृति मंत्रालय व भारत में चीनी दूतावास द्वारा आयोजित 2010 चीन महोत्सव 20 अप्रैल की रात भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुआ। चीन महोत्सव के उद्घाटन समारोह के बाद चीनी कला मंडली द्वारा नई दिल्ली, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद व बंगलुरू आदि शहरों में चीनी फिल्म समारोह, चीनी प्राचीन मूल्यवान धरोहरों की प्रदर्शनी, ज्यिंग ड जन कस्बे के चीनी मिट्टी बर्तनों की प्रदर्शनी व मोहक पेइचिंग की फोटो प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोस्तो, अगर आप चीन महोत्सव में रुचि ले रहे है, तो आप उक्त गतिविधियों में भाग ले सकते हैं और चीनी संस्कृति की और जानकारी हासिल कर सकते हैं।
वनिता:हां। मेरे विचार में चीन में भी जल्द ही संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और चीनी लोगों को भारतीय विशेष संस्कृति की ज्यादा जानकारी भी मिलेगी। मुझे विश्वास है कि इस साल सिलसिलेवार गतिविधियों के आयोजन से दोनों देशों की जनता के बीच समझ व मैत्री जरूर आगे बढेगी।
राकेश:तो, दोस्तो, अब कार्यक्रम का अगला गीत सुनें, फिल्म गाईड से .इसे गाया है किशोर कुमार ने .लिखा है शैलेंद्र ने और संगीत दिया है एस डी बर्मन ने । इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने शनिवार पेठ बीड शहर से पीपट कुलथे, हनुमंत कुलथे. समर्थ कुलथे, पी.बी.कुलथे और कुलथे परिवार।
वनिताः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।
राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।
पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।
वनिताः और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।
राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।
वनिताः दोस्तो, कार्यक्रम का अगला गीत सुनें, लता की आवाज़ में फिल्म मधुमती से।
वनिताः दोस्तो, चीन व भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम ज्ञान-विज्ञान की एक प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं। और इस के साथ-साथ सी आर आई हिन्दी सेवा चीन से रिश्ता शीर्षक लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन कर रही है, जिस में आप लेख, कविता लिखकर चीन के प्रति अपना अनुभव या चीन से आप किस प्रकार का रिश्ता महसूस करते हैं उस के बारे में लिख सकते हैं।
राकेशः आप अपने लेख या कविता जैसी रचनाओं को ई-मेल या डाक द्वारा हमें भेज सकते हैं। हम श्रेष्ठ रचना का चुनाव कर उसे पुरस्कृत करेंगे। आशा है कि आप इस में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे। हम आप की रचनाओं का इंतजार कर रहे हैं।
वनिताः तो, आएं, कार्यक्रम के अंत में सुनें सन 1967 में बनी फिल्म सी आई डी से।
वनिताः अच्छा, दोस्तो, इस गीत के साथ ही हमारा आज का यह कार्यक्रम समाप्त होता है। आशा है आप को यह क्रार्यक्रम पसंद आया होगा। अगली बार फिर मिलेंगे। तब तक के लिए आज्ञा दीजिए। नमस्कार।
राकेशः नमस्कार।