Web  hindi.cri.cn
बोम्बे टु गोवा फिल्म का गीत
2010-03-31 17:12:15

वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार।

वनिता:दोस्तो, चीन की चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा व चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का वार्षिक पूर्णाधिवेशन अभी शुरु हुआ है। पूरे साल में होने वाले चीन के सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक सम्मेलनों में से यह एक है।

राकेश:हर साल के वसंत में इस पूर्णाधिवेशन का आयोजन किया जाता है। पूर्णाधिवेशन में प्रतिनिधि चीन की राजनीति, अर्थतंत्र, कृषि, संस्कृति आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी- अपनी राय पेश करते हैं और सब लोग साथ मिलकर विचारार्थ सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं।

वनिता:दोस्तो, इस साल मुझे चीन की चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा व चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक पूर्णाधिवेशन में एक संवाददाता की हैसियत से काम करने का मौका मिला है। मैं इस महत्वपूर्ण पूर्णाधिवेशन में प्रतिनिधियों के साथ इन्टरव्यू करूंगी और विशेष कार्यक्रम पेश करूंगी। आशा है कि आप उक्त महत्वपूर्ण पूर्णाधिवेशन और हमारे कार्यक्रमों पर ध्यान देंगे। अगर आप के पास कोई सुझाव या राय हो, तो पत्र या ई-मेल से हमें बताईए।

राकेश:तो अब कार्यक्रम की शुरुआत करें आप के लिए बोम्बे टु गोवा फिल्म के इस गीत से। और इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने शमा रेडियो लिस्नर्स क्लब, पुरा भरहू, मऊनाथ भंजन, यू.पी से जया रहमान, शमा खातून, शमशाद अहमद, शकीला खातून, दिलकशां अनवर और महताब आलम।

वनिता:दोस्तो, शांगहाई विश्व मेला यानि कि वर्ल्ड एक्स पो 1 मई से 31 अक्तूबर तक आयोजित होगा।इस अवसर पर सी.आर.आई से विभिन्न भाषाओं में इस की रिपोर्टिंग की जाएगी।

राकेश:शांगहाई विश्व मेला का तैयारी कार्य अब अंतिम चरण में है। वसंत त्योहार के दौरान भी मेले के विभिन्न कार्यक्रम योजनानुसार जारी थे। शांगहाई विश्व मेले के लिए यातायात गारंटी परियोजना मार्च के अंत से पहले पूरी हो जाएगी। इसके अलावा विश्व मेले में यातायात समाचार सेवा मंच भी मार्च के अंत से पहले स्थापित किया जाएगा जो कि मेले में आने वाले पर्यटकों की सहायता करेगा।

वनिता:दोस्तो, यदि शांगहाई विश्व मेले में आप की रुचि है तो कृपया आप इस पर ध्यान दें। हमारे प्रसारण और वेबसाईट पर इस के बारे में विशेष रिपोर्टें उपलब्ध रहेंगी । तो, दोस्तो, आएं कार्यक्रम का दूसरा गीत सुनें, मेला फिल्म से ।

राकेश:इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने इदरीसी क्लब, कस्बा शीशगढ़, जिला बरेली, यू.पी से गुड़डू इदरीसी, फजील इदरीसी और अखलाक इदरीसी।

वनिता:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है, जिसे भेजा है बिहार राज्य के सिय्योन रेडियो लिस्नर्स क्लब से अभय कुमार, कुमार जसवर्धन व एम कुमार रावत एवं अन्य साथियों ने।

राकेश:इन्होंने लिखा है कि आपकी पसंद कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भाई-बहन जी को हमारे तरफ से प्यार भरा नमस्कार। आप की पसन्द कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह सुनता हूं। बहुत पसन्द आता है और बीच-बीच में आप लोग जो जानकारी देते हैं, उससे काफी जानकारी भी मिलती है, कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अंदाज बहुत निराला है।आप की पसंद कार्यक्रम सुनकर दिल दिमाग तरोताजा हो जाता है। इतनी अच्छी प्रस्तुति के लिए आप दोनों को हमारे सित्थोन रेडियो लिस्नर्स क्लब की तरफ से बहुत धन्यवाद ।

वनिता:अभय कुमार, कुमार जसवर्धन व एम कुमार रावत और सिथ्योन रेडियो लिस्नर्स क्लब के अन्य सदस्य, कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए आप का बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप लोगों को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है और हम आगे भी मेहनत से आप को पसंद आने वाले कार्यक्रम बनाने की कोशिश करते रहेंगे।

राकेश:दोस्तो, अब सुनें कार्यक्रम का तीसरा गीत, फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे से।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040