Web  hindi.cri.cn
कोई पत्थर से न मारे
2010-03-17 14:41:38

वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार।

वनिता:दोस्तो, शांगहाई विश्व मेला यानिकि वल्ड एक्सपो 1 मई से 31 अक्तूबर तक आयोजित होगा। अभी तक 192 देशों और 50 संगठनों ने विश्व मेले में भाग लेने की पुष्टि की है। सी.आर.आई शांगहाई विश्व मेले की सहयोगी मीडिया संस्था है। सी.आर.आई विभिन्न भाषाओं में शांगहाई विश्व मेले की रिपोर्ट देगा।

राकेश: आप की जानकारी के लिए 1 फरवरी को सन् 2010 शांगहाई विश्व मेले की सरकारी ई-पत्रिका इन्टरनेट पर जारी की गयी। इस पत्रिका का नाम है शहर का प्रकाश। विश्व में कहीं पर भी सी.आर.आई की वेबसाइट पर जा कर इस पत्रिका को डाउनलोड किया जा सकता है। सी.आर.आई ऑनलाईन ने इस पत्रिका को डिज़ाइन किया है। पत्रिका में शांगहाई विश्व मेले के विषयों पर चित्र, वीडियो और रिपोर्टें आदि शामिल हैं। इन में शहर की कहानी, विश्व मेले के संग्रहालय का परिचय, देशी विदेशी टिप्पणियां आदि विषयों पर पढ़ने की सामग्री मिलेगी।

वनिता:हमारे हिन्दी प्रसारण में और वेबसाइट पर शांगहाई विश्व मेले के बारे में लगातार सूचना दी जा रही है। यदि इस विषय में आप की रुचि है तो कृप्या आप इस पर ध्यान दें। तो, श्रोता दोस्तों, आएं अब कार्यक्रम की शुरुआत करें आप के लिए फिल्म आजा नच ले के इस गीत से।

 कोई पत्थर से न मारे

राकेश:दोस्तो, इस साल चीन व भारत के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है, इस अवसर पर चीन और भारत में बहुत सी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं ।

वनिता:हां। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिये भारत स्थित चीनी दूतावास ने 31 जनवरी को एक दिन के लिए चीनी संस्कृति दिवस का आयोजन किया। दूतावास के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत चीनी नृत्य तथा चीन व भारत दोनों देशों की पोशाकों के प्रदर्शन का उपस्थित भारतीय और चीनी मेहमानों ने हार्दिक स्वागत किया।

राकेश:इस साल दोनों देशों के बीच एक दूसरे के यहां संस्कृति दिवसों और यात्राओं जैसे आयोजन भी हो रहे हैं और अपने-अपने देशों के अनेक शहरों में अलग- अलग तौर पर चीनी त्योहार एवं भारतीय त्योहार भी मनाए जाएंगे। विश्वास है कि ये गतिविधियां अवश्य ही दोनों देशों की जनता के बीच समझ व मैत्री को आगे बढाएगी।

वनिता:हां, ज़रूर। तो, दोस्तो, अब आज के इस कार्यक्रम का दूसरा गीत सुनें, यह फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का गीत है

राकेश:इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने हिसार,सेक्टर 15,हाउसिंग बोर्ड हरियाणा से चंद्र भान ढिंढोरिया,श्रीमति सुनीता ढिंढोरिया,प्रीति ढिंढोरिया,और गुंजन ढिंढोरिया।

 ना जाने मेरे दिल को

वनिता:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है, जिसे भेजा है कोआथ के कहकशां रेडियो क्लब से हाशिम आजाद, पिन्टू यादव और बाबू साजिद ने।

राकेश:इन्होंने लिखा है कि आदरणीय राकेश जी बहन वनिता जी, आप की पसंद कार्यक्रम इन दिनों बहुत ही अच्छा हो रहा है जिसका सारा श्रेय आप दोनों को जाता है। इस के लिए आप को बधाई।

वनिता:हाशिम आजाद, पिन्टू यादव और बाबू साजिद जी, कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए आप का बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि अनेक श्रोता दोस्तों को हमारा कार्यक्रम पसंद आ रहा है और हम आगे भी मेहनत से आप को पसंद आने वाले कार्यक्रम बनाने की कोशिश करते रहेंगे।

राकेश:दोस्तो, अब सुनें कार्यक्रम का तीसरा गीत, यह फिल्म दस कहानियां का गीत है।

विछोड़या ने

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040