वनिता:चाइना रेडियो इंटरनेशनल के "आप की पसंद" कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार और नव वर्ष पर ढेरों शुभकामनाएं।
राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार, नया साल आप के जीवन में, आप के परिवार में खुशियां ले कर आए, आप को सफलता मिले और आप पिछले वर्ष की तरह इस साल भी हमारा कार्यक्रम सुनते रहें और पत्र लिख कर पहले की तरह हमारा उत्साह बढ़ाते रहें। यही हमारी आप से आशा है।
वनिता:जी हां। आप के पत्र और आप की राय की मदद से ही हमारे कार्यक्रम में बहुत नयापन आया है। तो आएं कार्यक्रम की शुरुआत करें।
राकेश:तो आज के कार्यक्रम की शुरुआत हम किस गीत से कर रहे हैं?
वनिता:यह गीत मुझे पसंद है, आशा है आपको भी पसंद आएगा, जिसका शीर्षक है खूबसूरत।
राकेश:यह गीत सचमुच मधुर है। इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने मालवा रेडियो श्रोता संघ प्रमिलागंज आलोट,जिला रतलाम म. प्र से बलवंत कुमार वर्मा, राजुबाई,माया वर्मा,शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति, शांतिलाल, पोरवाल।
वनिता:दोस्तो, इस साल चीन व भारत के बीच राजनयीक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है, हमारे सी.आर.आई में कुछ कार्यवाहियां आयोजित की जायेंगी और हमारा विभाग भी ज्ञान प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां आयोजित करेगा। आशा है आप लोग सक्रीय रूप से इस में भाग लेंगे और अगर आप के पास कोई राय, विचार या सुझाव है, कृप्या हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से बताईए। हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।
राकेश:दोस्तो, कार्यक्रम का दूसरा गीत सुनें, जिसका शीर्षक है ना कोई। और इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने जिला बस्ती यू पी से कृष्ण कुमार जायसवाल, स्नेहलता जायसवाल, सचिन जायसवाल और सौम्या जायसवाल।
राकेश:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है, यह पत्र भेजा है ग्रीन पीस डी एक्स क्लब के श्रोताओं श्री चुन्नीलाल कैवर्त. बंधनसिंह भानू, राहुलकुमार कैवर्त और राममिलन कश्यप आदि ने।
वनिता:इन्होंने लिखा है कि आदरणीया प्रिय बहन वनिता जी और भैया राकेश जी, आप सभी को हमारा प्यार भरा नमस्कार तथा हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है आप सब स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे। आप की पसंद कार्यक्रम हमें बहुत पसंद है। आप दोनों की प्रस्तुति हमें बहुत ही मनमोहक लगती है। नए और पुराने गीतों के साथ चयन सटीक होता है।
राकेश:कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए श्री राम कृष्ण प्रसाद जी आप का बहुत धन्यवाद। आशा है कि आप आगे हमारे कार्यक्रम को इसी तरह पसंद करते रहेंगे। आएं, एक और गीत सुनें, यह गीत है नहीं होना था।
वनिताः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।
राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।
पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।
वनिताः और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।
राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।