वनिता:यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोता दोस्तों को वनिता की नमस्ते।
राकेश:श्रोताओं को राकेश का भी नमस्ते।
वनिता:दोस्तो, चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ नामक ज्ञान प्रतियोगिता और हिन्दी वेबसाईट पर आयोजित सिनच्यांङ में प्रवेश नामक पर्यटन सामान्य ज्ञान-प्रतियोगिता समाप्त हो चुका है। हमारे विभाग को अनेक श्रोताओं के जवाब मिले हैं और हमारे विभाग के नेताओं ने प्रतियोगिता में पुरस्कार विजेताओं की नामसूची तैयार कर चुकी है और बाद में हम इस नामसूची को सार्वचनिक करेंगे और उन लोगों को पुरस्कार भी देंगे।
राकेश:हमें अनेक श्रोता कल्बों से जवाब मिले हैं और अनेक श्रोताओं ने जवाब के साथ हमें पत्र भी भेजे। पत्र में उन्होंने अपने अपने राय, शुभकामनाएं या सवाल लिखा है। दोस्तो, हमें जवाब व पत्र भेजने के लिए बहुत धन्यवाद। और आशा है आप हमारे आयोजित होने वाली अगली प्रतियोगिता पर ध्यान देंगे और इस में भाग भी लेंगे।
वनिता:तो, अच्छा, दोस्तो, कार्यक्रम की शुरुआत करें आप के लिए "पग घुंघरू बांध" शीर्षक के इस गीत से।
राकेश:इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गौड़ी से इलियास इदरीसी,सद्दाम इदरीसी, फजील इदरीसी और नईम इदरीसी।
वनिता:दोस्तो, दिसंबर का महिना आ चुका है, और इसके साथ ही यह साल भी समाप्त होने वाला है। इस साल चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है और हमारे यहां रंगबिरंगी गतिविधियां आयोजित हुईं। अगले साल चीन व भारत के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ होगी। इसके लिए हमारे हिन्दी प्रसारण में इस के बारे में अनेक विशेष कार्यक्रम बनाए जाएंगे।
राकेश:हां। 60 सालों तक चीन व भारत की जनता के बीच मैत्री दिन प्रति दिन मजबूत हो रही है। अनेक भारतीय श्रोताओं को चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के हिन्दी कार्यक्रम से चीन की जानकारी मिली है। आशा है हमारे कार्यक्रम से आप लोगों को ज्यादातर जानकारी मिलेगी।
वनिता:हां। हम इस लक्ष्य के लिए पूरी कोशिश करेंगे। तो, आइए कार्यक्रम का दूसरा गीत सुनें, जिसका शीर्षक है "गुजारिश"।
राकेश:यह गीत मधुर है। वनिता जी, क्या आप को मालूम है कि हर साल भारत विश्व में सबसे अधिक फिल्में बनाती है और इस के साथ साथ अनेक गीत भी पेश किए जाते हैं।
वनिता:हां। मुझे मालूम है और मेरे विचार में हिन्दी फिल्में व भारतीय गीत विशेष है। हमारे यहां अनेक लोगों को भारतीय संस्कृति पसंद है। अब तो पेइचिंग के सड़कों पर भारतीय रेस्टोरेंट की संख्या बढती जा रही है और चीनी लोग अक्सर विदेशी रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं। भारतीय रेस्टोरेंट में अक्सर भारतीय फिल्मों या गीतों को प्रसारित किया जाता है जो लोगों को बहुत पसंद है।
राकेश:हां, इस का मतलब है कि इस समय दोनों देशों की जनता के बीच आवाजाही और घनिष्ठ है। मेरे अनेक दोस्तों ने भी चीन की यात्रा की। विदेशों की यात्रा करने के लिए अधिकाधिक भारतीय लोग चीन का चुनाव करते हैं।
वनिता:हां। तो हमारे यहां भारतीय व्यापारी भी बहुत हैं। इसलिए अगले साल के कार्यक्रम में हम श्रोताओं को इस के बारे में ज्यादा जानकारी देंगे। तो, दोस्तो, कार्यक्रम का अगला गीत सुनें, जिसका शीर्षक है"ढोल बजने लगा"।
राकेश:इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने मंदार श्रोता क्लब,बांका बिहार से के.एन.सिंह,सनातन,प्रिती,बाबू,काकू और मों शमशाद।