वनिता:यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोता दोस्तों को वनिता की नमस्ते।
राकेश:श्रोताओं को राकेश का भी नमस्ते।
वनिता:दोस्तो, वर्तमान में उत्तर चीन के मुख्य क्षेत्र सर्दियों में प्रवेश हुए हैं, और मौसम ठंडा हो गया है। 1 नवंबर को पेइचिंग में बरफबारी भी हुई है। उस दिन सुबह पेइचिंग बहुत ठंडा था और बरफ भी गिरा , दोपहर तक बरफ गिर ही रहा था, चारों तरफ सफेदी ही सफेदी थी।
राकेश:हां। उस दिन बरफ के कारण सड़क पर लोग कम थे, और मौसम के ठंडे होने के कारण दुकान में बहुत लोगों ने सर्दियों के कपड़े खरीदना शुरु कर दिया।
वनिता:यह सच है। इस साल का पहला बरफ पहले के सालों से एक महीने पहले है। क्योंकि उस दिन सप्ताहांत था, इसलिए अधिकतर लोग पार्क या सड़क पर फोटो लेने के लिए निकले थे।
राकेश:मैंने भी फोटो लिया, क्योंकि भारत में बरफ देखने का अवसर बहुत कम है। तो, अच्छा, दोस्तो, कार्यक्रम की शुरुआत करें आप के लिए "किसी ने भी तो ना देखा" शीर्षक के इस गीत से। और इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने कहकंशा रेडियो श्रोता संघ,मदरसा रोड़,कोआथ बिहार से जनाब हसीम आजाद।
वनिता:यह गीत मुझे भी पसंद है, गायका की आवाज मधुर है। दोस्तो, चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ नामक ज्ञान प्रतियोगिता अभी समाप्त नहीं हुआ है। हमारे विभाग को अनेक श्रोताओं के जवाब मिले हैं। अगर आप इस ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो जल्द ही हमें जवाब भेजिए। इस महीने के अंत में यह ज्ञान प्रतियोगिता समाप्त होगा और बाद में हम पुरस्कार देंगे।
राकेश:हमें अनेक श्रोता कल्बों से जवाब मिले हैं और अनेक श्रोताओं ने जवाब के साथ हमें पत्र भी भेजे। पत्र में उन्होंने अपने अपने राय, शंभकामनाएं या सवाल लिखा है। दोस्तो, हमें जवाब व पत्र भेजने के लिए बहुत धन्यवाद। आशा है हमारे सी. आर. आई के प्रति ज्ञान प्रतियोगिताओं में आपको ज्यादा जानकारी मिलेगी।
वनिता:और हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा। तो, इस कार्यक्रम का दूसरे गीत सुनें, जिसका शीर्षक है "चिट्ठी आई है"।
राकेश:इस गीत को सुनना चाहा था आप सब ने मस्जिद रोड़,कोआथ बिहार से मोहम्मद अली बदर,तलत परवीन,फरहत परवीन,हेना परवीन,सदफ, रुबी और जूबी।
वनिता:दोस्तो, पिछले कार्यक्रम में हमने पुरानी हिन्दी फिल्मों के गीत सुनाए, क्योंकि कुछ श्रोता पुरानी फिल्मों के गीत सुनना चाहते हैं। अगर आपके पास हमारे कार्यक्रम के लिए कोई राय है तो हमें पत्र भेज सकते हैं।
राकेश:हां। हमें खुशी है कि अधिकाधिक श्रोताओं ने हमें पत्र भेजा है। दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है। यह पत्र भेजा है मध्य प्रदेश के मालवा रेडियो श्रोता संघ से शोभा वर्मा, राहूल, ज्योतिव अतुल ने।
वनिता:इन्होंने लिखा है कि राकेश जी व वनिता जी और सी.आर.आई परिवार को नमस्कार। सी.आर.आई के हिन्दी भाषा के सभी कार्यक्रम एक से बढकर एक होते हैं। आपकी पसंद का बेसब्री से इन्तजार करते हैं क्योंकि इसमें हिन्दी फिल्मों के नए व पुराने गीत सुनने को मिलते हैं।
राकेश:कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए शोभा वर्मा, राहूल, ज्योतिव अतुल जी आप का बहुत धन्यवाद। आशा है कि आप लोग आगे हमारे कार्यक्रम को इसी तरह पसंद करते रहेंगे। आएं, एक और गीत सुनें, यह गीत है दिल दिवाना।