Saturday   Aug 23th   2025  
Web  hindi.cri.cn
दिल चुरा ले
2009-11-18 16:37:48

वनिता:यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है । आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोता दोस्तों को वनिता की नमस्ते ।

राकेश:श्रोताओं को राकेश की भी नमस्ते।

वनिता:दोस्तो, पिछले महीने के अंत में चीन का सातवां फूल मेला पेइचिंग शहर के शन यी जिले में शुरु हुआ। मुझे इस फूल मेले की यात्रा करने का मौका मिला। और वहां मैंने दुनिया भर से आए ऐसे ऐसे सुन्दर फूल देखे,जिन्हें जीवन में मैंने पहले कभी नहीं देखा था।

राकेश:हां, फूलों की इस प्रदर्शनी की मीडिया में भी बहुत चर्चा रही , लेकिन मुझे वहां जा कर इसे देखने का मौका नहीं मिला वहां देखने का मौका नहीं मिला।

वनिता:जब यह प्रदर्शनी अगली बार लगेगी ,तब आप इसे देख लीजिएगा। अच्छा, तो कार्यक्रम की शुरुआत करें आप के लिए (दिल का रिश्ता) फिल्म के इस गीत से।

 दिल चुरा ले

राकेश इस गीत को सुनना चाहा था आप सब ने कलेर बिहार से मों आसिफ, बेगम निकहत प्रवीन, सदफ आरजू, अजरफ अकेला और तहमीना मशकर।

वनिता:दोस्तो, पिछले बार के कार्यक्रम में हमने दो श्रोताओं के पत्र पढे। आजकल हमें अनेक श्रोताओं के पत्र मिले हैं। उन्होंने अपने पत्रों में हमें कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं हैं और कुछ सवाल पूछे हैं या सुझाव पेश किए हैं। दोस्तो, हमें पत्र लिखने के लिए बहुत धन्यवाद।

राकेश:तो, श्रोताओं के पत्र पढने से पहले (क्यों हो गया ना) फिल्म का यह गीत सुनते हैं। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने रामनाथपूरा राजकोट से अहमद हसन अजमेरी, खतीजा अजमेरी, इरफान अहमद, लियाकत अजमेरी।

 मैं हूं

वनिता:यह गीत मुझे बहुत पसंद है। दोस्तो, बिहार प्रदेश के श्रोता श्री ज़फर अंसारी जी ने पत्र में लिखा है कि आदरणीय राकेश और वनिता जी को हमारे क्लब की ओर से शुभकामनाएं दीं। राकेश जी और वनिता जी आप की पसंद कार्यक्रम काफी अच्छा लगता है। आप की आवाज और प्रस्तुति हमारे दिल की गहराइयों को छू जाती है।

राकेशः श्री ज़फर अंसारी जी, हमें पत्र लिखने व कार्यक्रम पसंद करने के लिए आप का बहुत धन्यवाद। अब यह गीत आप के लिए और आप के अंसारी रेडियो श्रोता संघ के लिए प्रस्तुत है। यह फिल्म ( वीर ज़ारा) का गीत है। आशा है कि आप व आप के श्रोता संघ को यह गीत पसंद आएगा।

 क्युं हवा

राकेशः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।

वनिताः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।

राकेशः पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।

वनिताः और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।

राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040