राकेशः राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार।
वनिताः श्रोताओं,आप सोच रहे होंगे मैं इस कार्यक्रम में कैसे….तो मैं इसलिए क्योंकि ललिता अब अध्ययन के लिए भारत में साल भर की छुटटी पर हैं और अब आप के लिए इस कार्यक्रम को राकेशजी के साथ मैं ही प्रस्तुत करुंगी.तो श्रोताओं आएं कार्यक्रम की शुरुआत करें आप के लिए (आन्नद) फिल्म के इस सदाबहार गीत से,जिसे गाया है मुकेश ने।
कही दूर जब दिन ढल जाए, सांस की दुल्हन बदन चुराए
राकेशः इस गीत को सुनना चाहा था आप सब ने जिला बस्ती यू पी से कृष्ण कुमार जायसवाल,स्नेहलता जायसवाल,सचिन जायसवाल,और सौम्या जायसवाल। गणेशपुर,गंजडुंडवारा ,यू.पी से एम फारुक शेख,शेख शमा परवीन,भुवन प्रकाश,सरिता गौतम,सायमा फारुक,सर फराज शेख और बेबी मुस्कान।
वनिताः अगला गीत सुनने से पहले श्रोताओ मैं आप को बताती चलूं कि कुछ ही दिनों में चीनी लोकगणराज्य की साठवीं वर्षगांठ आ रही है जिसे मनाने के लिए सारे देश में विशेष कर बेजिंग में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
राकेशः और इस सिलसिले में मुझे युन्नान प्रांत के सीमांत क्षेत्रों का दौरा करने का मौका भी मिला...और वहां हुए विकास की जो तस्वीर हम ने देखी उसे देख कर हमें पता चला कि किस तरह चीन का बहुमुखी विकास हो रहा है।
वनिताः जी,आप ने वहां से जो तस्वीरें भेजीं वे मैंने देखी हैं और जो डायरी हर रोज आप लिख कर भेजते रहे मैंने वह भी पढ़ी हैं। और मुझे आशा है कि हमारे जो श्रोता इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं उन्होंने भी जरुर आप की डायरी पढ़ी होगी और बेहद सुंदर तस्वीरें देखी होंगी...तो श्रोताओं अगला गीत आप के लिए पेश है यह गीत है फिल्म (हरियाली और रास्ता ) से और इसे गाया है मुकेश और लता ने ।
बोल मेरी तकदीर में क्या है, मेरे हमसफर अब तो बता
राकेशः इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने मोजाहिदपुर, पूरबटोला भागलपुर से मोहम्मद खालिद अन्सारी, ताहिर अन्सारी, शमीम नवाब, कादिर, जावेद और आलम। और कबीरपुर, भागलपुर से मुन्ना खान मुन्ना, तारा बेगम, आजम अकेला, शबनम और शहजाद।
वनिताः कार्यक्रम का अगला गीत है फिल्म (ताजमहल) से और इसे गाया है मोहम्मद रफी ने
जो बात तुस में है तेरी तस्वीर में नहीं
राकेशः इस गीत को सुनने की फरमाइश की थी आप सब ने मदरसा रोड़ कोआथ रोहतास बिहार से हाशिम आजाद, आसिफ खान, अकरम हुसैन प्रिंस, बैगम शहनाज, रौशन आरा, अजमेरी ऱातुन, बाबू साजिद। कुमौद ना. सिंह, बाबू, काकू, सनातन, मो. शमशाद, मो. आशिक, बांका, मुंगेर, बिहारकुमार रामदेब पटेल, राधारानी खण्डेलबाल, पुष्पा श्रीवास्तव, अंजुझेती, सुनिता पटेल और अमित पटेल।