पुराने जमाने में चीन के"चाय बदलने वाला प्राचीन मार्ग"बहुत मशहूर था, जिस की शुरूआत लगभग सातवीं शताब्दी में हुई । यह विश्व में अभी जाना जाने वाला सब से ऊंचा व सब से खतरनाक सभ्यता-प्रसारण रास्ता है । प्राचीन समय में इस मार्ग के जरिए चीन के भीतरी इलाके की चाय, चीनी, नमक आदि जीवन की आवश्यक चीज़ें तिब्बत में पहुंचायी जाती थीं, जबकि तिब्बत से वहां के घोड़े, गाय और भेड़ भीतरी इलाके में पहुंचाए जाते थे । इस लिए लोग उसे"चाय बदलने वाला प्राचीन मार्ग"कहते हैं ।
---------गीत 《चाय बदलने वाला प्राचीन मार्ग》--------
अब आप सुन रहे हैं चीनी गायिका हानहोंङ द्वारा गाया गया गीत《चाय बदलने वाला प्राचीन मार्ग》। वर्ष 2002 में हानहोंङ ने गीत रचने के लिए तिब्बत का निरीक्षण दौरा किया । उन्होंने अपने जन्मस्थान में इसी प्राचीन मार्ग को देख कर यह गीत रचा ।
गीत के बोल हैं
सफेद बादल पहाड़ों के बीचोंबीच चलता है
स्वच्छ पानी बहता है
उक़ाब आकाश में उड़ते हैं
मां की मुस्कराहट की आवाज़ गूंजती है
इस प्राचीन मार्ग में
दूर से घोड़ा आ रहा है ,
पहाड़ी बर्फीले कमल के साथ गाता है
यह रहस्यमय मार्ग है
तिब्बती लोगों की याद में प्राचीन मार्ग