साठ साल पहले चीन में जापानी आक्रमण के विरूद्ध एक महान जन संघर्ष चला , इस के दौरान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीनी जनता ने उत्तर चीन के विशाल पहाड़ी क्षेत्रों में जापानी हमलों का वीरता के साथ मुकाबला किया और थाई हान पहाड़ी क्षेत्र में आधार इलाका बनाया , जो देश भर में बहुत मशहूर था । इस जापानी विरोधी आधार क्षेत्र के गुणगान में तत्काल एक विख्यात संगीत तैयार किया गया था , जो अब आप के सामने है । गीत के बोल इस प्रकार हैः
सूर्य की लालिमा में बह रहा है विश्व के पूर्व में खड़ा हमारा देश
मुक्त कंठ से गाने को उठा है स्वतंत्रता का देवता ।
देखो , हजारों मील दूर फैली पहाड़ों से बनी लोह दीवार
धधकती है जापानी आक्रमण विरोधी संघर्ष की प्रतिशोध आग ।
सुनो , मां के आह्वान में पुत्र आगे बढ़े जापानी हमलावरों पर चढ़ाने
पत्नी के समर्थन में पती बढ़ गए संघर्ष के मोर्चे पे ।
हमारी सेना के जवान वीरता के साथ डटे रहे थाई हान पर्वत में
सक्रिय रहे ऊंच्चे हौसले से बुलंद हम हर जगह घनी जंगल में ।
जहां भी आक्रमण में आए जापानी हमलावर
वही उन्हें खत्म कर भाग जाने को नहीं दे ।