कजाख जाति उत्तर पश्चिमी चीन के शिन्नचांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में रहती है , जो नाचने गाने के लिए चीन में बहुत मशहूर है ,माईला नाम के इस लोक गीत में माईला नामक कजाखी लड़की के मधुर गायन का वर्णन किया गया है । गीत के बोल इस प्रकार हैः
माईला नाम से मैं लोगों में मशहूर हूं , मधुर आवाज के कारण गाने की शौकीन हूं ।
तुङ बु ला का वाद्य बजाने में निपुण हूं , लोगों का प्यार मैं दिल में समाती हूं ।
मेरा नाम माईला हैं , रूमाल पर गुलाबी फुल कसीदा है , कजाखी युवा मेरे दीवाने हैं , मेरे घर आने के आतुर हैं ।
माईला ,ओ ,माईला , मेरा गाना बेजोड़ है, माईला , ओ, माईला , मेरा प्यार अमूल्य है ।
लीजिए , चीन की मशहूर गायिका इंग श्यो मै द्वारा प्रस्तुत यह कजाख गीत ।
















