शिनच्यांग वेवुर स्वायत प्रदेश की वेवुर जाति के प्रेम गीतों में प्रेमियों की प्रशंसा है, और प्रेमियों को खोने के बाद दुख की भावना है। अनेक प्रेम गीतों में युवाओं की सच्ची भावना एवं जीवन के प्रति रुख प्रतिबिंबित हुआ है। लीजिये सुनिये, वेवुर जाति का एक लोकगीत दोसी लड़की।
इस गीत में एक लड़के के प्रेमी को खोने के बाद मन की बात कही गयी है।गीत के बोल हैं, मेरे दिल में जो दुख है, उसे शब्दों में नहीं कहा जा सकता। मैं तुम से अलग दूर जाना चाहता हूं। लेकिन, मेरा दिल बहुत दुखी है और मुझे बहुत अकेलापन महसूस हो रही है। मेरी प्रेमी दोसी लड़की, तुम्हें खो कर मैं हमेशा दुखी रहूंगा।