Web  hindi.cri.cn
पूछो न हमें हम उनके लिये
2009-07-08 15:57:07

ललिताः चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को ललिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेशः राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। हम हाजिर हैं आप की पसंद के गीतों के साथ। तो आएं कार्यक्रम की शुरुआत करें इस गीत से।

गीत के बोलः

पूछो न हमें हम उनके लिये

क्या क्या नज़राने लाये हैं

देने को मुबारकबाद उन्हें

आँखों में ये आँसू आये हैं

जीवन की सुहानी राहों में उनको एक जीवन मीत मिला

और हँसती हुई इस महफ़िल से हमको बिरहा का गीत मिला

कलियों की तरह

मुसकाये थे हम

कलियों की तरह मुसकाये थे हम

फूलों की तरह मुरझाये हैं

पूछो न हमें हम उनके लिये

तूफ़ान हज़ारों साथ लिए जीवन की धारा बहती है

और देखके उसकी मौजों को तक़दीर यह हँसकर कहती है

साहिल के लिए जो

तड़पे थे

साहिल के लिए जो तड़पे थे

वह आज भँवर में आए हैं

पूछो न हमें हम उनके लिये

राकेशः इस गीत को सुनने की फरमाइश की थी हमारे इन श्रोताओं ने मदरसा रोड़ कोआथ बिहार से हाशिम आजाद, आसिफ खान, अकरम हुसैन, बैगम शहनाज, रौशन आरा, अजमेरी रातुन और बाबू साजिद। शाहीन रेडियो श्रोता संघ मऊनाथ भंजन यू. पी. से इरशाद अहमद अंसारी, शकीला खातून, यासमीन बानो, आफताब बानो, महताब आलम, अब्दुल वासे, शहनाज बानो और इशतियाक अहमद।

ललिताः मेरे पास यह एक पत्र है, जिसे लिखा है प्रदीप शर्मा जी ने जनपद बस्ती, उत्तर प्रदेश से।

राकेशः क्या लिखते हैं प्रदीप जी?

ललिताः इन्होंने लिखा है कि ये अभी-अभी हमारा कार्यक्रम सुनने लगे हैं। और ये आशा करते हैं कि इन के पत्र को हम कार्यक्रम में शामिल करें।

राकेशः प्रदीप जी कार्यक्रम को पसंद करने के लिए और पत्र लिखने के लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद। आप का पत्र हमने कार्यक्रम में शामिल कर लिया है। क्या इन की कोई फरमाइश है?

ललिताः इन्होंने लिखा है कि अपनी पसंद का कोई भी गीत सुना दें।

राकेशः तो आएं मुकेश और लता की आवाज में सुनें यह सदाबहार गीत।

गीत के बोलः

दिल की नज़र से, नज़रों की दिल से

ये बात क्या है, ये राज़ क्या है

कोई हमें बता दे

धीरे से उठकर, होठों पे आया

ये गीता कैसा, ये राज़ क्या है

कोई हमें बता दे, दिल की नज़र से

क्यों बेखबर, यूँ खिंचीसी चली जा रही मैं

ये कौनसे बन्धनों में बंधी जा रही मैं

कुछ खो रहा है, कुछ मिल रहा है

ये बात क्या है, ये राज़ क्या है

कोई हमें बता दे, दिल की नज़र से

हम खो चले, चाँद है या कोई जादूगर है

या, मदभरी, ये तुम्हारी नज़र का असर है

सब कुछ हमारा, अब है तुम्हारा

ये बात क्या है, ये राज़ क्या है

कोई हमें बता दे, दिल की नज़र से

आकाश में, हो रहें हैं ये कैसे इशारे

क्या, देखकर, आज हैं इतने खुश चाँद-तारे

क्यों तुम पराये, दिल में समाये

ये बात क्या है, ये राज़ क्या है

कोई हमें बता दे, दिल की नज़र से

राकेशः इस गीत को सुनना चाहा था महियारपुर मनिहारी, यू. पी. से मु. आफताब आशिक, एम वसीम राजा और मो. कौशर।

ललिताः यह अगला पत्र मेरे हाथ में है प्रखंड ठाकुर गंगटी, ग्राम मधुआरा, जिला गोंडा, झारखंड से श्री भाई पवन प्रियदर्शी का।

राकेशः क्या लिखते हैं श्री भाई पवन प्रियदर्शी जी?

ललिताः इन्होंने लिखा है कि हम आप की पसंद कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं और आप का कार्यक्रम बहुत पसंद करते हैं। आशा है इस पत्र को आप कार्यक्रम में शामिल करेंगे और हमारी पसंद का यह गीत भी सुनाएंगे।

राकेशः पत्र लिखने के लिए आप का बहुत शुक्रिया। आप की पसंद का गीत हम ज़रूर पेश करेंगे। इससे पहले मैं यह पत्र पढ़ना चाहता हूं। यह पत्र है यंग स्टार रेडियो क्लब, गांव भकरोई, मथुरा, यू. पी. से। और इसे भेजा है श्री राजेश, किशोर कुमार, हरीश, मन्तोष, संतोष, संजय, महेंद्र, श्यामवीर और इन के साथियों ने। इन सब ने अपनी पसंद का गीत सुनने की फरमाइश की है।

ललिताः हम इन की फरमाइश जरूर पूरी करेंगे। लीजिए सुनिए फिल्म "हम तुम" का यह गीत।

राकेशः इसी गीत को सुनना चाहा था मनिहारी नवाब गंज से सूरज पासवान, अनुरोध यादव, मिथिलेश पासवान और साहिब पासवान। गांधी चौक रोपड़ पंजाब से मीका विरक, गुलजारी लाल, विनोद पुरी और हरदेव मीका और पोस्ट आफिस पनवाड़ी हाट, तहसील आरोन, जिला गुना, मध्यप्रदेश से सीताराम साहू।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040