Tuesday   Aug 26th   2025  
Web  hindi.cri.cn
दिन सारा गुज़ारा तोरे अँगना
2009-06-19 16:34:30
ललिताः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिंदी फिल्मी गीत-संगीत पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यह कार्यक्रम प्रति सप्ताह शनिवार शाम को पौने सात बजे से सवा सात बजे तक और रविवार सुबह पौने नौ बजे से सवा नौ बजे तक प्रसारित किया जाता है। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से या हमारी वेइबसाइट के जरिए अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।

राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं। पहला पता हैः हिन्दी विभाग चाइना रेडियो इंटरनेशनस, पहली मंजिस, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।

ललिताः और दूसरा पता है, चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनस, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021। यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है, तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.cn। हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।

ललिताः कार्यक्रम का अगला गीत सुनिए, इसे गाया है अल्का यागनिक और राठौर ने।

गीत के बोलः

लः दिन सारा गुज़ारा तोरे अँगना

अब जाने दे मुझे मोरे सजना

मेरे यार शब-ब-ख़ैर

ओ मेरे यार शब-ब-ख़ैर

रः आसान है जाना महफ़िल से

ओ कैसे जाओगे निकल कर दिल से

मेरे यार शब-ब-ख़ैर

ओ दिलबर दिल तो कहे तेरी राहों को रोक लूँ मैं

आई बिरहा की रात अब बतला दे क्या करूँ मैं

याद आएँगी ये बातें तुम्हारी

तड़पेगी मोहब्बत हमारी

मेरे यार शब-ब-ख़ैर

लः मैं धरती तू आसमाँ मेरी हस्ती पे छा गया तू

सीने के सुर्ख़ बाग़ में दिल बनके आ गया तू

अब रहने दे निगाहों में मस्ती

ओ बसा ली मैने ख़्वाबों की बस्ती

मेरे यार शब-ब-ख़ैर

रः ये चंचल ये हसीन रात हाय काश आज ना जाती

हर दिन के बाद रात है इक दिन तो ठहर जाती

कोईइ हमसे बिछड़ के न जाता

जीते का मज़ा आ जाता

मेरे यार शब-ब-ख़ैर

राकेशः इसी गीत को सुनना चाहा था जमील रेडियो श्रोता संघ जगदीशपुर गया से एम के जमील अहमद, शाहिन प्रवीण, गोरा प्रसाद, एस हुमायूं काबरी, मलीका हूड़कू, विद्यानंद रामदयाल, बाबू, मोना, जुनेद, जे के खान। अप्सरा रेडियो श्रोता संघ, कठोकर तालाब, गया से बच्चू परवाना, मोसरत जहां, बाबू सिंह, विजय कुमार सिंह, यासमीन बानो, मो जमाल मिस्त्री, रिनू रुही, निक्की और दानिश।

ललिताः कार्यक्रम का अंतिम गीत सुनिए, फिल्म "फिर वही दिल लाया हूं" से, आशा की आवाज में, संगीत दिया है श्री ओ. पी. नैय्यर ने।

गीत के बोलः

आँखों से जो उतरी है दिल में

तसवीर है एक अन्जाने की

खुद ढूँढ रही है शमा जिसे

क्या बात है उस परवाने की

आँखों से जो उतरी है दिल में

वो उसके लबों पर शोख हँसी

रँगीन शरारत आँखों में

साँसों में मोहब्बत की ख़ुशबू

वो प्यार की धड़कन बातोन में

दुनिया मेरी, बदल गयी

बनके घटा निकल गयी

तौबा वो नज़र मस्ताने की

खुद ढूँढ रही है शमा जिसे

क्या बात है उस परवाने की

आँखों से जो उतरी है दिल में

अंदाज़ वो उसके आने का

चुपके से बहार आये जैसे

कहने को घड़ी भर साथ रहा

पर उमर गुज़ार आये जैसे

उनके बिना, रहूनँगी नहीं

किस्मत से अब जो कहीं मिल जाये खबर दीवाने की

खुद ढूँढ रही है शमा जिसे

क्या बात है उस परवाने की

आँखों से जो उतरी है दिल में

राकेशः और इसे सुनना चाहा है मऊनाथ भंजन से जनाब फैज अहमद फैज, जिशान अहमद फैज, सलमान अहमद फैज, इमरान अहमद फैज, मुहम्मद शाहीद अंसारी, नूरुल हसन अंसारी, रसा तसलीम, तवा तसलीम तथा बेबी फरअत। इस के साथ ही हमारा आज का यह कार्यक्रम समाप्त होता है। अगले कार्यक्रम तक के लिए आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

ललिताः नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040