पिछले पांच सालों में तिब्बत के यातायात निर्माण में बडी उपल्बधियां प्राप्त हुई हैं । संबंधित विभागों के आंकडों के अनुसार पांच सालों में तिब्बत ने यातायात निर्माण में 26 अरब य्वान की पूंजी लगायी, जो वर्ष 2005 के पहले के 55 सालों की कुल पूंजी के बराबर है ।अब तिब्बती किसानों व चरवाहों के सामने यातायात की कठिनाईयां आम तौर पर दूर हो गयी हैं।
लम्बे समय से भौगोलिक और प्राकृतिक परिसीमन के कारण विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक विकास को मार्ग व रेल आदि यातायात निर्माण प्रभावित करता है। विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों व चरवाहों बाहर आना जाना मुश्किल था। लेकिन आज मार्ग निर्माण व सार्वजनिक यातायात के विकास के चलते इस सवाल का समाधान किया जा चुका है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफैक्चर के यातायात परिवहन प्रबंधन विभाग के प्रधान हू हङलिन इन दिनों कांउटी के गांव तक खोली गई बस सेवा की नई लाइन से संबंधित पुष्टि कार्य में संलग्न है। उन्होंने कहा कि पहले कोई गाड़ी चालक दूरदराज के गाँव तक बस नहीं ले जाना चाहता था, लेकिन आज इस कार्य का आवेदन करने वाले उम्मीद्वारों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा:
"अब यहां से श्याच्यांग जिला, छ्योत्वो जिला तक, च्याछा कांउटी से शिकोंग जिला तक की बस सेवा शुरू हो गई है। पहले यह नहीं था, लेकिन अब सरकार ने इसके लिए अनुदान दिया है। मुझे लगता है कि इससे गाँव को लोगों को बस सेवा का लाभ मिलेगा।"
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में लोका प्रिफैक्चर के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात स्थिति और बस सेवा का विकास बेहतर है। लेकिन गत वर्ष के अंत तक इस प्रिफैक्चर के सिर्फ़ 55 प्रतिशत गांवों तक ही बस सेवा खोली गई थी। पचास प्रतिशत से अधिक प्राशासनिक गांवों के किसानों व चरवाहों के लिए यातायात मुश्किल था। इस की चर्चा में हू हङलिन ने कहा:
"ग्रामीण बस सेवा खोलना बड़ा मुश्किल है, क्योंकि दूरदराज़ गांवों की यातायात स्थिति अच्छी नहीं है, जहां किसान व चरवाहे कम बाहर आते जाते हैं और बस सेवा करने से कोई फ़ायदा नहीं मिलेगा।"
तिब्बती गांवों में बस सेवा बाज़ार में मौजूद सवालों को हल करने और दूरदराज़ गांवों के आर्थिक विकास में मौजूद बाधाओं को दूर करने के लिए इस वर्ष तिब्बत स्वयत्त प्रदेश ने विशेष तौर पर《ग्रामीण बस सेवा समर्थन राय》जारी किया। जिसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा लेने वाले बसों के लिए तीन सालों का बीमा भत्ता तथा एक माह में 1400 य्वान का तेल भत्ता दिया जाएगा। इस तरह एक साल में ग्रामीण बस सेवा के लिए 87 लाख 60 हज़ार य्वान का भत्ता दिया जाएगा। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के यातायात विभाग के उप प्रधान सोलांग छुनफेइ ने कहा:
"बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान हमने ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा की दर वर्तमान के 40 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य बनाया है। डामर मार्गों वाले कस्बों में शत प्रतिशत बस सेवा बहाल की जाएगी, ताकि स्थानीय किसानों व चरवाहों के यातायात सुविधा पूरी तरह पूरा हो सके।"
पता चला है कि भावी पांच साल में तिब्बत यातायात निर्माण में पूंजी निवेश का विस्तार करता रहेगा ।इस क्षेत्र में कुल पूंजी 49 अरब 89 करोड य्वान तक जा पहुंचेगी ।वर्ष 2015 तक तिब्बत के मार्गों की लंबाई 70 हजार किलोमीटर होगी ,जिस से तिब्बत के ऊर्जा उद्योग ,विशेषता वाले उद्योग व पर्यटन के विकास को बढावा मिलेगा ।