ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन मार्च के पूर्वार्द्ध में पेइचिंग में आयोजित हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों के बारे में विचार विमर्श हुए और अहम फैसले लिए गए। वार्षिक सम्मेलन के दौरान देश के विभिन्न प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों और केन्द्र शासित शहरों से आए विभिन्न जातियों और जगतों के जन प्रतिनिधियों ने चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ की सरकारी कार्य रिपोर्ट आदि कई अहम रिपोर्टों पर विचार विर्मश किए और देश के महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला लेने में भाग लिया। विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने ग्रुपों में बांटकर सम्मेलन में प्रस्तुत रिपोर्टों पर बहस की तथा चीनी नेताओं ने अलग अलग तौर पर ग्रुप बहसों में हिस्सा लिया और अपनी राय भी बतायी।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास पर चीनी नेताओं ने विशेष ध्यान दिया है। वार्षिक सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने छह मार्च की सुबह विशेष तौर पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के प्रतिनिधियों की ग्रुप बहस में भाग लिया और तिब्बती जन प्रतिनिधियों के साथ खुलकर विचारों का आदान प्रदान किया।
चीन के शीर्ष नेता राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ के साथ देश के महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में विचारों का आदान प्रदान करने का मौका मिलना तिब्बती जन प्रतिनिधियों के लिए बड़ी उत्साहजनक बात है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की मनबा जाति की जन प्रतिनिधि सुश्री पाईतांछुमू अन्य प्रतिनिधियों की ही तरह बहुत प्रभावित और प्रोत्साहित हुई। ग्रुप मीटिंग में उन्हों ने नेता के सामने तिब्बत में अपनी कांऊटी छुना के मनबा जाति बहुल सरहदी क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास के बारे में जानकारी दी और राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ के साथ बातचीत की। सुश्री पाईतांछुमू द्वारा दी गयी जानकारी सुनने के बाद श्री हु चिनथाओ ने उस से पूछाः
सुश्री पाईतांछुमू, अभी आप ने कहा कि आप के ल्येबू इलाके के अलावा अन्य चार टाउनशिपों की स्थिति काफी सुधर गयी है, क्या अब सड़क इन सरहदी क्षेत्रों में बिछायी जा चुकी है।
राष्ट्राध्यक्ष के इस तवज्जो भरे सवाल का जवाब देते हुए सुश्री पाईतांछुमू ने कहाः हां, अब मोटर सड़क सभी गांवों तक पहुंच गयी है, चारों टाउनशिपों में सड़कों का जाल बिछाया गया है।
श्री हु चिनथाओ ने फिर पूछा कि वहां बिजली की सुविधा प्राप्त हुई है या नहीं?
इस के जवाब में सुश्री पाईतांछुमू ने कहाः बिजली की सुविधा भी प्राप्त हुई है, सभी जगह बिजली पहुंच गयी है।
श्री हु चिनथाओ ने फिर पूछा कि क्या वहां के सभी बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं?
जवाब में पाईतांछुमू ने कहाः जी हां, हमारे इलाके में स्कूली छात्र दाखिला दर शत प्रतिशत हो गयी है।
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु ने यह भी पूछा कि क्या वहां क्लिनिक खोले गए हैं?
इस के जवाब में पाईतांछुमू ने उत्तर दियाः वहां एक क्लिनिक में दो चिकित्सक काम करते हैं।
इस तरह राष्ट्राध्यक्ष और तिब्बती जन प्रतिनिधि के बीच बातचीत का सिलसिला देर तक जारी रहा। और श्री हु चिनथाओ ने दस से अधिक सवाल पूछकर मनबा जातीय क्षेत्र की स्थिति जानी और तिब्बती आबादी क्षेत्र पर बड़ा ध्यान दिया।
देश के राज्याध्यक्ष के सामने इस प्रकार सवालों का जवाब देना पाईतांछुमू के लिए पहली बार हुआ है, लेकिन उन्हें अपने पर पक्का विश्वास है, उन के आत्मविश्वास में दम है। चूंकि पिछले साल ल्येबू क्षेत्र में ग्रामीण अर्थतंत्र का तेज विकास हुआ, कुल आर्थिक आय 5 लाख 60 य्वान से अधिक हुआ, जो 2008 से 10 प्रतिशत अधिक है। सारे टाउनशिप में पेयजल सुरक्षा परियोजना, दूर संचार नेटवर्क और टीवी रेडियो सुविधा हर घर में प्राप्त हुई है और सभी घरों में बिजली पहुंची है।
तिब्बत के सरहदी ग्रामीण क्षेत्रों में प्राप्त हुई आर्थिक प्रगति पर राष्ट्राध्यक्ष हु को बड़ी खुशी हुई । उन्हों ने कहाः
जाहिर है कि पिछले कुछ सालों के प्रयासों के परिणामस्वरूप चीन के कृषि व पशुपालन क्षेत्रों में सार्वजनिक सेवा सुविधा काफी उन्नत हो गयी है।
पाईतांछुमू की ही तरह शाओ होंग भी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से आयी बहुत कम जन संख्या वाली जाति के जन प्रतिनिधि है, वह चीन की सब से कम जन संख्या वाली जाति यानी लोबा जाति से चुनी गयी है । लोबा जाति की जन संख्या इस समय सिर्फ 3000 से थोड़ी अधिक है।
सुश्री शाओ होंग का टाउनशिप नानयी है, इस जगह से राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ काफी परिचित हैं। 1988 से 1992 तक श्री हु चिनथाओ तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की पार्टी कमेटी के सचिव के रूप में काम करते थे। इस के दौरान उन्होंने नानयी टाउनशिप का निरीक्षण दौरा किया था और वहां की स्थिति के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हुई थी। अनेक वर्षों के बाद भी नानयी टाउनशिप के विकास की हालत का श्री हु चिनथाओ ख्याल रखते हैं।
सुश्री शाओहोंग लगातार 8 सालों तक जन प्रतिनिधि के रूप में काम करती हैं और अनेक बार राष्ट्राध्यक्ष को कार्य की रिपोर्ट दी है। मौजूदा वार्षिक सम्मेलन में सुश्री शाओ होंग ने फिर एक बार राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ को खुशखबरी लायी है। उन्होंने कहाः
मेरी एक खुशखबरी है, जिसे मैं राष्ट्राध्यक्ष आप को बताना चाहती हूं। नानयी टाउनशिप में नानयी वादी का दर्शनीय स्थल औपचारिक रूप से दर्शकों की सेवा में खोला गया है। इसतरह वहां बसी लोबा जाति के निवासियों को पर्यटन सेवा से आय बढ़ाने का सुअवसर मिला। पिछले साल, दर्शनीय नानयी वादी क्षेत्र में कुल दस हजार यात्री आए, पर्यटन सेवा उद्योग से एक लाख य्वान की शुद्ध आय प्राप्त हुई ।
सुश्री शाओ होंग ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में नानयी टाउनशिप में आर्थिक विकास तेज हुआ, सभी परिवार नए मकान में रहने लगे, शिक्षा पर भी बड़ा ध्यान दिया गया है, अब तक 18 विश्वविद्यालय छात्र प्रशिक्षित किए गए हैं। इस खबर पर श्री हु चिनथाओ को बड़ी खुशी हुई । उन्हों ने शाओ होंग से कहाः
आप ने अभी कहा है कि वहां के 18 विश्वविद्यालय छात्र प्रशिक्षित हुए, क्या वे स्नातक हो गए हैं?
इस के जवाब में सुश्री शाओ होंग ने कहाः कुछ छात्र स्नातक हो गए और उन्हें नौकरी भी मिली है।
बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ने के साथ साथ श्री हु चिनथाओ ने कहा कि अब भी एक काम करना जरूरी है यानी किस तरह मनबा और लोबा जैसी अल्पसंख्यक जातियों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाए और कहां से उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। सर्वप्रथम उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों में से कार्यकर्ता तैयार किये जाने चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग अपेक्षाकृत खुला दृष्टिकोण रखते हैं, उन में से उत्तराधिकारी प्रशिक्षित कर तैयार किए जाने चाहिए।
श्री हु चिनथाओ ने लगातार 18 सालों तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जन प्रतिनिधि मंडल की मीटिंग में भाग लिया है। मौजूदा सम्मेलनमें उनका ध्यान मनबा और लोबा जैसी बहुत कम जन संख्या वाली अल्पसंख्यक जातियों के विकास पर अधिक गया। कुछ दिन पहले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी ने तिब्बत पर कार्य के बारे में पांचवा सम्मेलन बुलाया, जिस में श्री हु चिनथाओ ने बलपूर्वक कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्माण व विकास पर जोर लगाया जाना चाहिए और संजीदगी के साथ मनबा व लोबा जैसी कम जन संख्या वाली जातियों के विकास को बेहतर इंतजाम किया जाना चाहिए।
मौजूदा वार्षिक सम्मेलन में मनबा और लोबा जाति के जन प्रतिनिधि के रूप में पाईतांछुमू और शाओ होंग ने जो खुशखबरी लाकर सुनायी है, जिसे सुनने के बाद श्री हु चिनथाओ को बड़ी प्रसन्नता हुई । उन्हों ने बड़े उत्साह के साथ कहाः
आप दोनों की बातें सुनने पर मुझे अत्यन्त बड़ी खुशी हुई है, यह प्रेरणादायक बात है कि देश के अति कम जन संख्या वाली जातियों में आर्थिक विकास के जरिए जन जीवन लगातार सुधर गया। खासकर वहां शिक्षा, स्वास्थ्य व चिकित्सा और संस्कृति आदि कार्यों का भी नया विकास हुआ है। अभी अभी शाओ होंग ने कहा कि नानयी टाउनशिप में पर्यटन उद्योग का भी विकास किया गया है, शुरू शुरू में ही दस हजार यात्री आकर्षित हुए हैं, मुझे विश्वास है कि इस का भविष्य में और अधिक विकास होगा।
बातचीत के अंत में राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने कहा कि चीनी पार्टी और सरकार अल्पसंख्यक जातियों के लोगों की सेवा में लगातार लाभदायक व व्यवहारिक काम करने की हरसंभव कोशिश करती रहेगी और सार्वजनिक सेवा का स्तर लगातार बढ़ाती रहेगी और वहां के किसानों और चरवाहों के उत्पादन व जीवन की स्थिति बेहतर बनाने की कोशिश करेगी।