Web  hindi.cri.cn
तिब्बती चिकित्सा संस्कृति संग्रहालय का दौरा
2010-02-09 10:08:25

चीन के छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनिंग शहर स्थित छिंगहाई जीव जंतु विज्ञान व तकनीक उद्यान में एक परम्परागत तिब्बती शैली और आधुनिक निर्माण कला मिश्रित इमारत खड़ी है । यह है चीनी तिब्बती चिकित्सा संस्कृति संग्रहालय ।

"अब आप विश्व में तिब्बती चिकित्सा शास्त्र व तिब्बती संस्कृति से जुड़े प्रथम पेशेवर संग्रहालय यानी तिब्बती चिकित्सा संस्कृति संग्रहालय का दौरा कर रहे हैं।"

संग्रहालय की गाईड की मधुर आवाज़ के साथ हमारा दौरा शुरू हुआ ।

चीनी तिब्बती चिकित्सा दवा संस्कृति संग्रहालय में जानवरों, वनस्पतियों व खानों के दो हज़ार से ज्यादा नमूने सुरक्षित हैं, जिन का आज तक तिब्बती चिकित्सा में प्रयोग किया जा रहा है । इस के साथ ही संग्राहलय में तिब्बती चिकित्सा शास्त्र के 28 विद्वानों की कहानियां जानी जा सकती हैं,इन में से अनेकों की मूर्तियां भी यहां देखी जा सकती हैं, साथ ही तिब्बती चिकित्सा शास्त्र से संबंधित एक हज़ार से अधिक ग्रंथ भी यहां सुरक्षित हैं । इस संग्रहालय में प्रदर्शित《चीनी तिब्बती संस्कृति व कला》लम्बा थांग का चित्र अपनी विशालता के कारण विश्व गिनीज़ रिकार्ड में शामिल हुआ है । संग्रहालय के उप निर्देशक योनतान जीवत्से ने जानकारी देते हुए कहा:

"यह थांग का चित्र छिंगहाई क्षेत्र में मशहूर थांगका चित्र कलाकार चोनड़े ल्हाग्ये के निदेशन में पूरा किया गया । उन्होंने 23 साल का समय लगा कर संबंधित सामग्री की खोज की और डिज़ाइन पूरा किया । इस के अलावा तिब्बती, मंगोलियाई, हान और थू जाति के 400 से ज्यादा उच्च स्तरीय चित्रकारों ने चार साल तक लग कर यह थांगका चित्र बनाया, जिस के विषयों में तिब्बती जाति का ब्रह्मांड विज्ञान,मानव जाति की उत्पत्ति, तिब्बती जाति का इतिहास, धर्म, दर्शन, खगोल, चिकित्सा शास्त्र, रीति-रिवाज़, मशहूर रमणीय स्थल डिज़ाइन चित्र आदि शामिल हैं । इसे एक किस्म का वीकिपीडिया मानचित्र कहा जा सकता है।"

योनतान जीवत्से के अनुसार इस थांगका चित्र की लम्बाई 618 मीटर है और चौड़ाई 2.5 मीटर । इस में कुल एक लाख 83 हज़ार व्यक्तियों के चित्र और तीन हज़ार से अधिक कढ़ाई चित्र शामिल हैं । आश्चर्यजनक बात यह है कि इस थांगका चित्र में शामिल सभी चित्र अलग-अलग हैं । योनतान जीवत्से ने कहा कि इस थांग का चित्र को पूरी तरह देखने के लिए एक घंटा लगता है । वास्तव में थांगका चित्र तिब्बती परम्परागत चित्रकला का एक भाग है, जो सोने, रजत और प्राकृतिक खान वर्णकों से बनाया जाता है, जिसे एक हज़ार साल से ज्यादा समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है ।

दोस्तो, वर्ष 2006 में तिब्बती चिकित्सा शास्त्र प्रथम खेप वाली चीनी राष्ट्रीय गैर भौतिक सांस्कृतिक धरोहरों की नामसूची में शामिल हुआ । तिब्बती चिकित्सा संस्कृति तिब्बती जाति स्थानीय चिकित्सा के आधार पर प्राचीन भारतीय चिकित्सा, परम्परागत पश्चिमी चिकित्सा, परम्परागत चीनी चिकित्सा के मिश्रण से कायम हुई है। इस में तिब्बती संस्कृति के भाग का भारी वैज्ञानिक मूल्य है, जिस पर लोगों का ध्यान केंद्रित है । छिंगहाई तिब्बत पठार पर उद्गम होने वाली तिब्बती चिकित्सा का इतिहास छह हज़ार साल से अधिक पुराना है । इस तरह इस प्रकार की चिकित्सा लोगों को रहस्यमयी लगती है । छिंगहाई प्रांत के तिब्बती चिकित्सा अनुसंधान अकादमी के प्रधान डोचे ने कहा:

"सामान्य तिब्बती दवा में खान वस्तु वाली दवा की 280 किस्में हैं । यह तिब्बती दवा की एक विशेषता है । जैसा कि रत्न, सोना, रजत, कांस्य, लोहा इत्यादि ।"

चीनी तिब्बती चिकित्सा संस्कृति संग्रहालय में तिब्बती चिकित्सा शास्त्र का ग्रंथ《चिकित्सा कोष》सुरक्षित है, जिस में तिब्बती चिकित्सा के विषयों को चित्रों के रूप में दिखाया गया है । दुनिया भर में दूसरी चिकित्सा की तुलना में यह अद्वितीय है । संग्रहालय के उप निर्देशक योनतान जानत्सो ने कहा:

"इस ग्रंथ में शामिल सभी चित्र तिब्बती परम्परागत थांग का चित्र के रूप में दिखाए जाते हैं, इस में कुल 80 चित्र हैं, जिन में पेड़ों की जड़, टहनी और पत्ते के रूप में मानव के शरीर व रोग से संबंधित जानकारी दी गयी है, इस के साथ ही रोग के इलाज का विस्तृत वर्णन किया गया है, इस का 90 प्रतिशत भाग सही है ।"

दोस्तो, खगोल तिब्बती जाति का एक किस्म वाला प्राकृतिक विज्ञान है, जो तिब्बती संस्कृति का महत्वपूर्ण भाग है और इस का इतिहास भी बहुत पुराना है । तिब्बती जाति के वास्तविक जीवन में इस का व्यापक तौर पर प्रयोग किया जाता है । तिब्बती खगोल तिब्बती जातीय क्षेत्रों में कृषि व पशुपालन महत्वपूर्ण है ।इस का तिब्बती खगोल तिब्बती चिकित्सा के साथ भी प्रत्यक्ष संबंध है । इस की चर्चा में संग्रहालय के उप निर्देशक योनतान जीवत्से ने कहा:

"लम्बे अर्से से तिब्बती जाति वास्तविक कार्रवाइयों के जरिए खगोल के अनुसार चिकित्सा का विकास कर रही है । तिब्बती लोग मौसम के परिवर्तन के नियम के अनुसार रोग का विश्लेषण व इलाज तथा दवाईयों का संग्रह व निर्माण करते हैं । इस प्रकार के तरीके का प्रयोग व अनुसंधान आज तक भी किया जा रहा है ।"

छिंगहाई प्रांत के तिब्बती चिकित्सा अस्पताल गठिया विभाग के डाक्टर आन आर्जान ने कहा कि गठिया के रोग के इलाज में तिब्बती चिकित्सा की अपरिहार्य श्रेष्ठता है । उन्होंने कहा:

"तिब्बती जड़ी-बूटी का प्रयोग कर नहाने का इलाज तरीका बहुत विशेष है, जो गठिया के रोग के इलाज में फ़ायदेमंद है । आज देश भर के विभिन्न स्थलों में कोरिया गणराज्य, रूस और अमरीका के अनेक रोगी इलाज के लिए हमारे यहां आते हैं ।"

तिब्बती बंधु त्सेची रग्यात्सो गर्दन की हड्डी से संबंधित रोग से पीड़ित हैं । तिब्बती चिकित्सा इलाज के चलते उस की स्थिति धीरे-धीरे अच्छी हो गई है। अपने स्वास्थ्य के प्रति अब वह विश्वस्त है । तिब्बती बंधु त्सेची र्गायत्सो ने कहा:

"नौ वर्ष से मैं इस प्रकार के रोग से पीड़ित हूँ । इस अस्पताल में आने के बाद मेरा इलाज किया जा रहा है । मुझे लगता है कि तिब्बती चिकित्सा का विशेष इलाज का तरीका है । इस के प्रति मुझे विश्वास है ।"

दोस्तो, आधुनिक वैज्ञानिक विकास के चलते तिब्बती चिकित्सा का भी बड़ा विकास हुआ है । छिंगहाई जीव जंतु विज्ञान व तकनीक उद्यान में चीनी तिब्बती चिकित्सा संस्कृति संग्रहालय के अलावा अनेक तिब्बती चिकित्सा उद्योग भी स्थापित हुए हैं । भावी पांच साल में छिंगहाई पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण के आधार पर देश भर में महत्वपूर्ण तिब्बती चिकित्सा दवा उत्पादन व बिक्री केंद्र तथा तिब्बती जड़ी-बूटी लगाने वाला केंद्र स्थापित किया जाएगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040