Web  hindi.cri.cn
शिकाज़े में कांगच्येन तिब्बती गलीचे के कारखाने का दौरा
2009-12-01 09:11:48

 तिब्बती गलीचा तिब्बती जाति की परम्परागत संस्कृति का एक अंग ही नहीं है, विश्व में तीन सुप्रसिद्ध गलीचों में से भी एक है । सीमांत क्षेत्रों में सी.आर.आई. के देशी विदेशी संवाददाताओं के दौरे की गतिविधि में भाग लेने वाले तिब्बत यात्रा मंडल के सदस्यों ने शिकाज़े क्षेत्र में सब से बड़े तिब्बती गलीचे कारखाने यानी कांगच्येन गलीचे कारखाने का दौरा किया ।

शिकाज़े के कांगच्येन गलीचे कारखाने में प्रवेश कर संवाददाताओं ने गाते हुए काम करने वाली तिब्बती महिला मज़दूरों को देखा । वे अभी-अभी बनाए गए गलीचों को पीट कर समतल कर रही हैं । कहते हैं कि इस प्रकार पीटने से गलीचे और मज़बूत होते हैं ।

कारखाने के निर्देशक तिब्बती बंधु केसांग निमा ने जानकारी देते हुए कहा कि तिब्बती भाषा में "कांगच्येन"का मतलब है"बर्फीले क्षेत्र का गौरव। वर्ष 1988 में तिब्बती बौद्ध धर्म के दसवें पंचन लामा के सुझाव पर शिकाज़े में तिब्बत कांगच्येन विकास कंपनी की स्थापना की, जिस में फ़र्नीचर कारखाना, होटल, विदेशी व्यापार आदि संस्थाएं शामिल हैं । तिब्बती गलीचा कारखाना इन में से एक है । अपने कारखाने की जानकारी देते हुए तिब्बती बंधु केसांग निमा ने कहा:

"तिब्बत के आर्थिक विकास व रोज़गार के लिए योगदान देने के लिए दसवें पंचन लामा ने गत शताब्दी के अस्सी वाले दशक में केंद्र सरकार के सामने इस कंपनी की स्थापना करने का सुझाव पेश किया था। आज हमारे कारखाने के मज़दूरों को तकनीक सिखाया जाती है, ताकि हमारी तिब्बती जातीय परम्परागत कला का विकास हो सके ।"

तिब्बती गलीचा जातीय शैली में बनाया जाता है, जो देश विदेश में बहुत मशहूर है । मज़दूर विशेष तिब्बती परम्परागत तरीकों से गलीचा बनाते हैं । इस की चर्चा में श्री केसांग निमा ने कहा:

"हमारे मज़दूर परम्परागत शैली का प्रयोग कर तिब्बती गलीचा बनाते हैं । गलीचे में तिब्बती परिम्परागत चित्रों के डिज़ाइन और आधुनिक चित्रों के डिज़ाइन मिलाए जाते हैं । ग्राहक इसे बहुत पसंद करते हैं ।"

कांगच्येन तिब्बती गलीचे कारखाने के निर्देशक श्री केसांग निमा ने कहा कि देश और जनता को लाभ पहुंचाना कारखाने का मकसद है । तिब्बती गलीचे के निर्माण के जरिए तिब्बती जाति की परम्परागत हस्तकला का विकास किए जाने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को आर्थिक लाभ भी मिलता है । वर्तमान में कारखाने का कुल उत्पादन प्रति वर्ष दो हज़ार वर्गमीटर है, जो मुख्य तौर पर अमरीका व युरोप में बेचा जाता है, कारखाने का सालाना उत्पादन मूल्य दस लाख य्वान है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040