Web  hindi.cri.cn
सी.आर.आई. की "सीमांत क्षेत्रों में चीनी विदेशी संवाददाताओं का दौरा"शीर्षक गतिविधि तिब्बत में शुरू
2009-08-25 15:25:55

नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने के लिए चीनी राष्ट्रीय जातीय मामलात समिति और चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित"सीमांत क्षेत्रों में चीनी विदेशी संवाददाताओं का दौरा"शीर्षक गतिविधि के अंतिम पड़ाव यानी तिब्बत का दौरा 19 अगस्त को को ल्हासा में शुरू हुआ ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के स्थाई उपाध्यक्ष श्री बाईमा त्सेलिन ने संवाददाता दल के प्रतिनिधियों से कहा कि वर्तमान में तिब्बत की स्थिति स्थिर है, आर्थिक विकास जोरों पर है, सामाजिक प्रगति और सांस्कृतिक समृद्धि नजर आ रही है । तिब्बती जनता एकजुट होकर निश्चिंत रुप से सामंजस्यपूर्वक जीवन बिता रही है । अब तिब्बत का विकास इतिहास में सब से अच्छे दौर से गुजर रहा है । उन्होंने कहा:

"मुझे आशा है कि सी.आर.आई के देशी विदेशी संवाददाता तिब्बत की यात्रा के दौरान इधर उधर का दौरा कर ज्यादा देखेंगे, बुनियादी स्तरीय इकाइयों में जाएंगे और इस गतिविधि के जरिए एक सच्चे व परिवर्तनशील तिब्बत से विश्व को अवगत कराएंगे ।"

सी.आर.आई के उप डाइरेक्टर श्री शा चीश्वान ने जानकारी देते हुए कहा कि तिब्बत सी.आर.आई के सीमांत क्षेत्रों में देशी विदेशी संवाददाताओं का दौरा कार्यक्रम का अंतिम पड़ाव है । भावी दस दिनों में देशी विदेशी संवाददाता क्रमशः शिकाज़े, चांगमू, यातुंग और च्यांगची आदि स्थलों की यात्रा करेंगे, और सीमांत बंदरगाहों, सीमांत व्यापारिक क्षेत्रों, अस्पतालो, स्कूलों में रिपोर्टिंग करने और आम तिब्बतियों से मिलने जा रहे हैं । उन्होंने कहा:

"लम्बे समय में सी.आर.आई ने रेडियो, इन्टरनेट आदि माध्यामों के माध्यम से तिब्बत के बारे में बड़ी तादाद में रिपोर्टें दीं, जिस से विदेशों के लिये एक खुले, विकसित और सामंजस्यपूर्ण तिब्बत की खूब सूरत छवि खड़ी की गयी । हमारी हार्दिक आशा है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न विभागों के साथ मिलकर स्वायत्त प्रदेश के चतुर्मुखी प्रसारण के लिए सहयोग करेंगे । हम तिब्बत की बहुस्तरीय सेवा प्रदान करेंगे और तिब्बत के सुधार व खुले कार्य के लिए और ज्यादा योगदान करेंगे ।"

पता चला है कि "सीमांत क्षेत्रों में देशी विदेशी संवाददाता का दौरा"सी.आर.आई और चीनी राष्ट्रीय जातीय मामला समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रहा है, जो जुलाई के मध्य में शुरू हुआ और लगभग दो महीनों तक चलेगा । इसी दौरान 200 से अधिक चीनी व विदेसी संवाददाता आठ दलों में बांट कर भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश, हेलुंगच्यांग प्रांत, क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश और यून्नान प्रांत आदि सीमांत क्षेत्रों में रिपोर्टिग कर रहे हैं , तिब्बत की यात्रा इस गतिविधि का अंतिम पड़ाव है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040