Web  hindi.cri.cn
त्योहारों के बारे में
2011-06-01 17:49:26

चंद्रिमाः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। बहुत खुशी के साथ आज हम फिर मिलते हैं आप का पत्र मिला कार्यक्रम में। मैं हूं आप की दोस्त, चंद्रिमा।

विकासः और मैं हूं आप का दोस्त, विकास।

चंद्रिमाः विकास जी, पिछले महिने यानि मई में चीन में कई दिवस मनाए गये हैं। क्या आप को याद है कि वे क्या-क्या हैं?

विकासः मुझे मालूम है कि पहली मई को तो अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस है। चार मई को युवा दिवस है। 12 मई को वनछ्वान भूकंप की तीसरी वर्षगांठ है। और 23 मई को तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ है। मई महिने में सचमुच बहुत सारे महत्वपूर्ण दिवस हैं । मैं हमेशा सोचता हूं कि भारत में बहुत त्योहार हैं, पर न जाने चीन में भी एक महिने में इतने सारे त्योहार मनाये जाते हैं। चंद्रिमा जी, क्या मेरा उत्तर सही है?

चंद्रिमाः वास्तव में पूरी तरह ठीक नहीं है। मई में एक और महत्वपूर्ण दिवस है जो आप भूल गये हैं। वह तो माता जी का दिवस है, जो 8 मई को मनाया गया है।

विकासः ओह, मैं सचमुच यह दिवस भूल गया।

चंद्रिमाः पर हमारे श्रोताओं ने यह दिवस नहीं भूला है। कई श्रोताओं ने हमें भेजे पत्र में माता जी के दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

विकासः अच्छा, वे कौन-कौन हैं?

चंद्रिमाः बांग्लादेश के फ़्रेंड्स रेडियो क्लब के अध्यक्ष दीवान रफिक इस्लाम ने हमें भेजे ई-मेल में मां के प्रति अपनी गहरी भावना प्रकट की है। उन्होंने लिखा है 8 मई को माता जी का दिवस है। मैं अपनी माता जी को बहुत प्यार करता हूं। मेरे लिये मेरी मां सारी दुनिया में सब से महान व अच्छी है। वे मुझे इतना प्रेम देती हैं कि मेरे मन में कोई व्यक्ति उन की जगह नहीं ले सकता है। मैं यह शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि मेरी मां हमेशा स्वस्थ रहें व खुश रहें। यहां मैं मां को यह कहना चाहता हूं कि माता जी, मैं आप को बहुत प्यार करता हूं।

विकासः वाह, बहुत अच्छी बात है। उन की बातें सुनकर मुझे भी अपनी मां की याद आती है। मेरे ख्याल से मां दुनिया में सब से महान होती है। क्योंकि वे अपने बच्चों के लिये सब से पवित्र व निःस्वार्थ प्रेम देती हैं।

चंद्रिमाः तो विकास जी, आज मैं आप के लिये मां को कुछ कहने का एक मौका देती हूँ। क्योंकि आप चीन में हैं, और अपनी मां से बहुत दूर हैं। हालांकि माता जी का दिवस गुजर चुका है, पर माता जी के लिये शुभकामनाएं कभी देर नहीं होगी।

विकासः बहुत-बहुत धन्यवाद, चंद्रिमा जी। मैं अपनी मां के साथ-साथ सभी मां को कहना चाहूँगा कि आप सभी स्वस्थ रहें और उन सबकी लंबी आयु हो। यहाँ मैं अपने श्रोताओं से भी कहना चाहूँगा कि दोस्तों मां का प्यार सबसे पवित्र और निःस्वार्थ होता है। कभी-कभी हम लोग सोचते हैं कि माँ आपको ज्यादा प्यार नहीं करती है लेकिन दोस्तों मां का प्यार करने का तरीका अलग होता। मां की एक मुस्कुराटह, गालों पर एक थपकी, एक आशीर्वाद आपको यह एहसास कराती है कि दुनिया में मां ही ऐसी है जिसके दिल में आपके लिए दर्द होता है। मां भले ही उस दर्द को ब्यां नहीं कर पाती है लेकिन आपकी एक आह पर मां का दिल तड़प उठता है। इसलिए दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आप सभी भी मां के प्यार को कभी नहीं भूलेंगे और मां के दिल को कभी भी ठेस नहीं पहुंचाएंगे। मां के प्यार को शब्दों में नहीं कहा जा सकता है इसलिए अंत में यही कहना चाहूंगा कि मां आप हमेशा खुश रहो।

चंद्रिमाः आशा है विकास जी की माता जी रेडियो पर कार्यक्रम सुन रही होंगी। यह बात सुनकर वे ज़रूर बहुत खुश होंगी। अच्छा, विकास की तरह हमारे श्रोता बिहार के प्रियदर्शनी रेडियो लिसनर्स कल्ब के अध्यक्ष डाक्टर हेमंत कुमार भी माता जी के दिवस के लिये मुबारक देते हैं। उन्हें आशा है कि संसार की सभी मां सुखमय जीवन बिता सकें।

विकासः चंद्रिमा जी, मेरे पास भी एक पत्र हैं, जो माता जी के दिवस से संबंधित है। इस में एक छोटी सी कविता भी शामिल की गयी।

चंद्रिमाः बहुत अच्छा, तो आप पढ़िये न?

विकासः ठीक है। हमारे श्रोता प्रमोद माहेश्वरी ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि वर्ष 2011 के 8 मई को टॉप फाइव का मदर्स डे स्पेशल अंक सुनने का अवसर मिला। लाजवाब था। गीतों का चुनाव और प्रस्तुतीकरण दोनों ही सर्वोत्तम थे। मेरे पास हेमा जी की तारीफ़ के लिए शब्द नहीं हैं। फिर भी चंद पंक्तियाँ लिखने से अपने आप को रोक नहीं पा रहा हूँ-

कुछ कहने का अंदाज़ तेरा मेरे मन को बहुत ही भाता है,

कुछ करूँ नया, उत्साह देख मन बाग़ बाग़ हो जाता है।

माँ को अर्पित तेरे भाव सुमन, माँ के प्रति श्रद्धा भाव तेरा,

सुन, देख प्रिय बहना मेरी, तुझे चूमने को जी चाहता है।

तू स्वस्थ रहे, खुश रहे सदा फूलों की तरह खिलती रहना,

अपनी सुवास से ओ हेमा , सबको प्रमुदित करती रहना।

तू जिए हजारों साल ये प्रबल कामना है मेरी,

तेरा राज़ करोड़ों दिल पर हो बस यही दुआएं हैं मेरी।

चंद्रिमाः प्रमोद माहेश्वरी जी, हम बहुत खुश हैं कि आप हमारे कार्यक्रम को पसंद करते हैं। और इतना प्रेम भरा कविता भेजने के लिये आप का बहुत बहुत धन्यवाद। हम यह पत्र हमारी साथी हेमा जी को ज़रूर देंगे।

विकासः अच्छा, बातों के साथ अब हम एक मधुर गीत का मजा लेंगे।

चंद्रिमाः जी हां, क्योंकि हमने माता जी के बारे में खूब चर्चा की है। इसलिये आज हम माता जी से जुड़ा एक गीत पेश करेंगे। गीत के बोल हैं माता जी की बातें सुनो। जिसके गायक चीन में बहुत लोकप्रिय युवा गायक चो चे लुङ हैं।

विकासः इस गीत में मां के प्रति गहरा प्रेम प्रकट किया गया है। उन्होंने यह गाया है कि बचपन में मुझे मालूम नहीं हुआ कि क्यों दूसरे बच्चे खेलते समय मुझे कुछ सीखना पड़ता है?क्यों माता जी की बातों का पालन करना पड़ता है?जब बड़ा होकर मुझे पता है कि क्यों मैं दूसरों से ज्यादा तेजी से दौड़ सकता हूं, क्यों मैं दूसरों से ज्यादा ऊंचा उड़ सकता हूं। मां की मेहनत बच्चे महसूस नहीं कर सकते, पर बच्चे के प्रति प्रेम हमेशा मां की कोमल दिल में है। माता जी की बातें सुनो, उन्हें दुखी मत करो। जल्द ही बड़े होकर मां की रक्षा करो।

चंद्रिमाः अच्छा, मधुर गीत सुनने के बाद अब हम दिवस से जुड़ी बातचीत जारी रखेंगे। विकास जी, क्या आप जानते हैं कि आज यानि 1 जून को कौन सा दिवस है?

विकासः 1 जून को भी कोई दिवस है। अच्छी खबर है। क्या हमें इस दिवस को मनाने के लिये कुछ छुट्टी मिल सकेगी?

चंद्रिमाः हे, विकास जी। हालांकि वह एक दिवस है, पर आप से शायद कोई संबंध नहीं है। क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस है। अगर आप एक बच्चा हैं, तो आप को उपहार या छुट्टी ज़रूर मिल सकती है।

विकासः ओह, चंद्रिमा जी, अफ़सोस है कि मैं अब बच्चा नहीं रहा, पर मेरे अंतर में बच्चे की तरह एक जिज्ञासु दिल अभी भी है। क्या इस शुभ दिन में मुझे कोई उपहार या छुट्टी मिल सकेगी?

चंद्रिमाः अरे, छुट्टी तो बहुत दूर की बात है, पर आज के कार्यक्रम के बाद मैं आप को कुछ उपहार दूंगी, संतुष्ट हैं न?

विकासः वाह, अच्छी बात है, अच्छी बात है। क्या चीज़ है?मुझे बताइये न?

चंद्रिमाः अभी नहीं बताऊंगी। पर वह एक बहुत विशेष उपहार है।

विकासः मेरे ख्याल से हमारे श्रोताओं को भी इसे जानने की बड़ी जिज्ञासा होगी।

चंद्रिमाः तो श्रोता दोस्तो, अगर आप यह उपहार जानना चाहते हैं, तो अगले हफ्ते हमारा कार्यक्रम सुनना न भूलें। उसी समय विकास जी अपने आप को सभी श्रोताओं के साथ इस उपहार का रहस्योदघाटन करेंगे। ठीक है न, विकास जी?

विकासः जी हां। पर चंद्रिमा जी, मैं यह जानना चाहता हूं कि क्यों चीन में 1 जून को बाल दिवस मनाया जाता है?क्योंकि भारत में तो बाल दिवस का दिन 1 जून नहीं है।

चंद्रिमाः अच्छा, मैं बताती हूँ। अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध में हुई एक मशहूर हत्याकांड से जुड़ी हुई है। वर्ष 1942 के जून में जर्मन फ़ैसिस्ट ने चेक के एक गांव में रहने वाले सभी बच्चों व पुरुषों को मार डाला। उन बच्चों, तथा विश्व में फ़ैसिस्ट के आक्रमण युद्ध में मारे गये सभी बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये वर्ष 1949 के नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र व महिला संघ ने मास्को में एक परिषद आयोजित की। इस परिषद में विश्व के विभिन्न देशों के बालकों की अस्तित्व अधिकार, स्वास्थ्य अधिकार, व शिक्षा अधिकार को सुनिश्चित करने और बच्चों के जीवन में सुधार करने के लिये 1 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की स्थापना करने का फैसला किया गया। लगभग सभी समाजवादी देशों ने इस फैसले से सहमति प्राप्त की। यही कारण है कि क्यों चीन में बाल दिवस 1 जून को मनाया जाता है। इस दिन चीन के सभी शिशुशालाओं व स्कूलों में बच्चों के लिये भिन्न-भिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसलिये सभी बच्चे बाल दिवस को बहुत पसंद करते हैं। विकास जी, तो भारत में बाल दिवस किस तारीख में है?और लोग इसकी खुशी कैसे मनाते हैं?

विकासः भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस है। यह दिवस भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू जी ने स्थापित किया है। नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था, इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिवस को पूरे भारत में बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। तब से लेकर आजतक 14 नबंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

चंद्रिमाः वाह, बहुत अच्छी बात है कि आज हमने चीन व भारत में बाल दिवस से जुड़ी जानकारियों का आदान-प्रदान किया। तो इस की खुशी जारी रखने के लिये अब हम और एक गीत प्रस्तुत करेंगे। गीत के बोल हैं मेरे प्यारे बच्चे, जिस के गायक हैं चो ह्वा चेन। यह गीत उन्होंने खास तौर पर अपने बच्चों के लिये बनाया है।

विकासः जी हां। यह गीत बहुत मधुर है। इस के मुख्य बोल ऐसे हैं:मेरे प्यारे बच्चे, मैं ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ाऊंगा, और मिट गये सूर्य व चंद्र की खोज करूंगा। मेरे प्यारे बच्चे, मैं सागर को पास करूंगा, और मिट गये इंद्रधनुष व उल्का की खोज करूंगा। मैं रात को विस्तृत आकाश में उड़ूंगा, और एक तारा तोड़कर खिलौने के रुप में तुम्हें दे दूंगा। मैं अपने हाथों से चंद्र को छूनूंगा, और इस पर तुम्हारा नाम लिखूंगा। अंत में मैं शांति से वापस करके तुम्हें ये सभी बताऊंगा। मेरे प्यारे बच्चे।

चंद्रिमाः विकास जी, तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ व हमारे तिब्बत का कायापलट ज्ञान प्रतियोगिता के बारे में हमारे बहुत श्रोताओं ने हमें पत्र भेज दिये। अब हम उन में से कुछ चुनकर पढ़ेंगे।

विकासः जी हां, सब से पहले हमारे श्रोता गणेश तिवारी का पत्र है। उन्होंने लिखा है कि सी.आर.आई. के सभी साथियों को सप्रेम नमस्कार, तिब्बत का कायापलट ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आप सबको धन्यवाद। समाचार पत्र से जुड़े होने के नाते खबरों से रोज ही रूबरू होता हूं। चीन, तिब्बत के न्यूज भी बड़ी दिलचस्पी के साथ देखता हूं, भारत की मीडिया में भी सकारात्मक समाचार आते हैं, तो बड़ी खुशी होती है। तिब्बत बेहद खूबसूरत स्थान है, हिमालय की गोद में बसा खूबसूरत वादियों वाला इलाका तिब्बत चीन के लिये एक प्रमुख पर्यटन केन्द्र बनकर उभरा है। पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की एक बड़ी वजह चीन द्वारा मूलभूत ढांचे के तेजी से विस्तार किया जाना भी है। इसमें माउंट एवरेस्ट से कैलाश पर्वत को जोड़ने के लिये पांच हवाई अड्डों का निर्माण कार्य भी शामिल है।

चंद्रिमाः हमारे श्रोता ए के एम नुरूजमान ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि बहुत खुशी के साथ मैं CRI- हिन्दी प्रशंसक शहर राजशाही, बांग्लादेश से आप के लिए लिख रहा हूँ। मैं चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की 60 वीं वर्षगांठ के शांतिपूर्ण मुक्ति के लिए बधाई देना चाहूंगा। तिब्बत का एक समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास रहा है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की 60 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आपने तिब्बत के बारे में ज्ञान प्रतियोगिता की व्यवस्था की है और इस अवसर पर हम एक तरह से तिब्बत के बारे में और अधिक जानने का मौका मिला है। इसके लिए हम CRI-हिन्दी के आभारी हैं। इस प्रतियोगिता से हमें तिब्बती लोगों के जीवन के बारे में अधिक जानकारी, साठ साल से कठोर परिवर्तन, तिब्बती संस्कृति के निरंतर विकास, विशेष रूप से तिब्बत का सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य ऐतिहासिक"राजा केसर", तिब्बती शिक्षा,' तीन मुक्त 'की नीति के बढ़ते काम, मुफ्त भोजन, मुफ्त आवास और मुफ्त शिक्षा आदि में अपनी मेहनत के लिए एक बार फिर CRI-हिन्दी विभाग को धन्यवाद।

विकासः हमारे श्रोता रोहित कुमार साहू ने अपने पत्र में यह लिखा है कि चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्यांग बा पिनस्वो ने हाल में आयोजित तिब्बती आर्थिक कार्य सम्मेलन में कहा कि इस वर्ष चीन के तिब्बत ने सक्रिय रोजगारी की नीति अपनायी है, और उच्च शिक्षालयों के विद्यार्थियों की रोजगार दर 90 प्रतिशत से ज्यादा पहुंची है। इस वर्ष चीन के तिब्बत में कुल 11 हजार से ज्यादा उच्च शिक्षालयों के स्नातक हैं, जो वर्ष 2007 की तुलना में 3100 से ज्यादा हैं और इतिहास में एक रिकॉर्ड भी है। तिब्बत के उच्च शिक्षालयों के संबंधित रोजगारी कार्य विभाग परीक्षा से सरकारी कर्मचारियों और विशेष तकनीशियनों को भर्ती करते हैं, शिक्षा, कृषि, चिकित्सा व गरीबी उन्मूलन कार्य के कर्मचारियों को भर्ती करते हैं और पश्चिमी भाग की योजना का आयोजन करने आदि तरीकों से तिब्बती उच्च शिक्षालयों के 9400 तिब्बती उच्च शिक्षालयों के स्नातकों को रोजगारी पाने को मदद देते हैं। इस के अलावा, तिब्बत विभिन्न उदारता नीतियां भी बनाया है और तिब्बती उच्च शिक्षालयों के स्नातकों को भर्ती करने वाली कारोबारों को पुरस्कार देता है। कारोबार को हर एक स्नातक भर्ती करने के लिए 20 हजार चीनी य्वान का इनाम प्रदान किया जाता है।

चंद्रिमाः वाह, इतने श्रोताओं ने तिब्बत के बारे में हमें पत्र भेजे हैं। इस के लिये हम सी.आर.आई. की ओर से सभी श्रोताओं को बहुत धन्यवाद देते हैं।

विकासः समय के अभाव से हम सभी पत्रों को नहीं पढ़ सकते हैं। तो अगले कार्यक्रम में हम इसे जारी रखेंगे। ठीक है न?

चंद्रिमाः जी हां, अब हम आज के कार्यक्रम का दूसरा भाग सुनेंगे। आप की आवाज़ ऑन लाइन।

विकासः अच्छा दोस्तो, अभी आपने सुना है मेरे और हमारे श्रोता आसिफ़ खान के बीच हुई एक बातचीत। अगले हफ्ते हम इस बातचीत का दूसरा भाग सुनेंगे।

चंद्रिमाः जी हां, श्रोता दोस्तो, आज का कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। मैं और विकास को आज्ञा दीजिये। नमस्कार।

विकासः नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040