सोमवार को आप सुनेंगे कार्यक्रम चीन का भ्रमण, जिसे पेश करेंगे विकास और हैया ,इस के बाद कार्यक्रम होगा चीन का तिब्बत जिसे प्रस्तुत करेंगी श्याओ थांग ।
मंगल वार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम हैं,न्यूशीन स्पेशल, जिस में आप के स्वास्थ्य,आदि के बारे में और महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर विचार किया जाएगा,इसे पेश करेंगे हेमा और नीलम। इस के बाद कार्यक्रम होगा मैत्री की आवाज जिस में चीन भारत सहयोग और आपसी आदान-प्रदान सहयोग के बारे में बाचतीच होगी ,इसे पेश करेंगी ललिता।
बुधवार को आप सुन सकेंगे कार्यक्रम श्रोता मंच जिस में श्रोताओं के पत्रों के जवाब दिए जाएंगे,हिंदी फिल्मी दुनिया से संबंधित खबरें और जानकारी और गीत पेश किए जाएंगे,
इसे प्रस्तुत करेंगे चंद्रिमा और विकास।
वीरवार को कार्यक्रम प्रसारित होगा चीन की झलक जिस में चीनी समाज और लोगों के जीवन से संबंधित कार्यक्रम पेश किया जाएगा,इस के बाद चीन के विकास के बारे में विदेशी लोगों के अनुभव और इस के बाद आप चीनी गीत सुन सकेंगे ,इसे प्रस्तुत करेंगे राकेश ,वनिता और लिली
शुक्रवार को कार्यक्रम प्रसारित होगा खेल जगत...जिसे पेश करेंगे वेतुंग और अनिल।इस के बाद दक्षिण एशिया पर फोकस कार्यक्रम पेश किया जाएगा,जिस में दक्षिण एशिया की सुर्खियां और दक्षिण एशिया के साहित्य,समाज,राजनीति से संबंधित मुददों पर विचार किया जाएगा,इसे प्रस्तुत करेंगे,राकेश और हैया.इस के बाद गीत संगीत का कार्यक्रम होगा जिसे पेश करेंगी नीलम।
शनिवार को कार्यक्रम होगा आप की पंसद जिस में आप पहले की तरह हिंदी फिल्मों के नए,पुराने गीत सुनेंगे,इसे पेश करेंगे अनिल और ललिता।
रविवार को मनोरंजन पर आधारित कार्यक्रम पेश किया जाएगा जिस में मनोरंजक खबरें,रोचक बातें और देशी-विदेशी गीत संगीत सुना जा सकेगा।इसे पेश करेंगे हेमा और दिनेश।