अनिल:यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। श्रोताओं को अनिल का प्यार भरा नमस्कार। आपका पत्र मिला कार्यक्रम में आपका स्वागत है।
थांग:श्रोताओं को श्याओ थांग का भी नमस्कार। आज के इस कार्यक्रम में सबसे पहले हम"चीन भारत राजनयिक संबंध की 60वीं जयंती"पर ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं की नामसूची घोषित करेंगे। इसके बाद दीवाली पर्व के बारे में एक विशेष कार्यक्रम।
अनिल:दोस्तो, इस साल चीन व भारत के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है। इस उपलक्ष में दोनों देशों की सरकारों व गैर सरकारी संगठनों ने सिलसिलेवार गतिविधियां चलायीं। सी.आर.आई. हिन्दी सेवा द्वारा आयोजित संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में श्रोताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने हिन्दी रेडियो कार्यक्रम सुनकर और हिन्दी वेबसाइट देख कर सवालों के सही जवाब दिए। हमने प्रतियोगिता में भाग लेने वालों से पंद्रह पहले, बीस दूसरे और पच्चीस तीसरे पुरस्कार जीतने वाले श्रोताओं को चुना गया। यहां हम पुरस्कार जीतने वाले श्रोताओं को बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि सभी श्रोता पहले की ही तरह हमारी प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेंगे, किसी न किसी दिन आप को जरूर पुरस्कार मिलेगा।
थांग:अच्छा, मुझे काफी खुशी हो रही है"चीन भारत राजनयिक संबंध की 60वीं जयंती"ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित करने में, पहला पुरस्कार जीतने वाले पंद्रह विजेता हैं:मिरधन फ़रीदपुर उत्तर प्रदेश के वर्ल्ड वाइड लिस्नर्स क्लब के शकील अहमद अंसारी;कोआथ रोहतास, बिहार के जीशान रेडियो क्लब के अध्यक्ष अब्दुल मोहिब खां सूरी;पुरानी मुबारकपुर, आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश के दानिश रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद दानिश आज़मी;शेखपुरा, बिहार के कृष्ण मुरीरी सिंह किसान;बेलगाम, कर्नाटक के सुनील मांडीवाल;बमनगर, आंटपुर, हुगली, पश्चिम बंगाल के उदित शंकर बसु;मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश के अंसार रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी;रूपीयाबाथान, नलबाड़ी असम के प्रदीप दत्त;नारनौल हरियाणा के उमेश कुमार;रामपुराफुल पंजाब के बलवीर सिंह;अल्वर राजस्थान के अम्बेडकर लिस्नर्स क्लब के प्रकाश चंद्र वर्मा;फ़रीदपुर बंगलादेश के एम.एम. मिथुन मुन्ना लेबु;शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के हरिवंश योगी यानी आर.एन. सिंह;मुबारकपुर आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश के फ्रेंड्स रेडियो लिस्नर्स क्लब के मुहम्मद कैफ;और पहला पुरस्कार जीतने वाले अंतिम श्रोता हैं बिलासपुर छत्तीसगढ़ के आदर्श श्रीवास रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष परस राम श्रीवास।
अनिल:अच्छा, हमारे सामने है दूसरा पुरस्कार जीतने वाले श्रोताओं की सूची। वे हैं:तक्शीला मार्केट दिल्ली की शमा खातून;मुबारकपुर आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश के किरन रेडियो लिस्नर्स क्लब के कमाल नासिर;मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के एकता लिस्नर्स क्लब के अफ़ताबउद्दीन अंसारी;बरेपेरा असम के दीपक दास;हयातनगर मुज़फ़रपुर पाकिस्तान के एस. अब्बास तागी मेंहदी;जनकपुर रोड, पुपरी सीतामढ़ी बिहार के रोहित कुमार;जिगावा स्टेट नाइजीरिया के मोहम्मद लवान शिरिया;टसोनपुरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ की अंजू कैवर्त;विवेकानंद नगर गुजरात के स्वामी चैतन्य बुधाजी;रतलाम मध्य प्रदेश के मालवा रेडियो श्रोता संघ के बलवंत कुमार वर्मा;जनकपुर धम धनुश नेपाल की अनीता पांडे;नयागंज कानपुर उत्तर प्रदेश के लक्ष्मी नारायण सालिगरा;बेलागहना बिलासपुर छत्तीसगढ़ की दुखानी बाई;कोलकाता, पश्चिम बंगाल के सी.आर.आई. वॉइस फ़ोन क्लब के अमित भटाचार्य;जौहरी कोठी,समस्तीपुर बिहार के अंतर्राष्ट्रीय आकाशवाणी श्रोता संघ के अध्यक्ष पी.सी.गुप्ता;बुर्दवान पश्चिम बंगाल के शोर्ट वेव वर्ल्ड रेडियो लिस्नर्स क्लब के प्रदीप कुमार बसक;आशापुर फैजाबाद उत्तर प्रदेश के देशप्रेमी रेडियो श्रोता संघ के राम कुमार रावत;ढोली सकरा मुज़फ़्फ़रपुर बिहार के रोयल लिस्नर्स क्लब के फिरोज़ अहमद;फ़रिदपुर पश्चिम बंगाल के सी.आर.आई फ़ोन क्लब की मीरा बेगम;दूसरा पुरस्कार जीतने वाले अंतिम श्रोता का नाम है कालाहांडी ओड़िसा के सी.आर.आई. लिस्नर्स क्लब की मिस मान्शा मिताली नाग।
थांग: अच्छा, अब"चीन भारत राजनयिक संबंध की 60वीं जयंती"ज्ञान प्रतियोगिता का तीसरा पुरस्कार जीतने वाले पच्चीस श्रोताओं की नामसूची।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश की स्वर्गीय मीनू रेडियो लिस्नर्स क्लब की स्वेता रानी वर्मा;कलेर अरवल बिहार के हैदर रेडियो लिस्नर्स क्लब के अहमद असिफ़ खान;कोआथ, रोहतास बिहार के शबाना महिला श्रोता संघ की शबाना परवीन;ढोली सकरा, मुज़फ़्फ़रपुर बिहार के अपोलो रेडियो लिस्नर्स क्लब के दीपक कुमार दास;मॉडल टाउन पठानकोट पंजाब के अनुराग कुमार;चौक रोड रोहतास बिहार के विशाल रेडियो श्रोता संघ के सुनील केशरी;मऊसिटी उत्तर प्रदेश के स्टूडैंट्स लिस्नर्स क्लब के अरगम अंसार ;रामपुर उत्तर प्रदेश के खलील अहमद सैफ़ी;रांची तोरपा झारखण्ड की सुनीता कन्डुलना;अरेराज पूर्वी चम्पारण बिहार के सिम्योन रेडियो लिस्नर्स क्लब के राजा बाबु कुमार;लोधी रोड नई दिल्ली के कमलेश कृष्ण राय ;गुरुफपुर चंदौली उत्तर प्रदेश के जय मां सरस्वती क्लब के अशोक कुमार;पटना बिहार की निशा रानी गुप्ता;कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के मनजीत सिंह;मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के इन्डियन यूथ डी.एक्स. क्लब के अध्यक्ष मुअरेइक अली;जनपद सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के किसन्हर चौधरी;बालाघाट मध्य प्रदेश के आर.के. बंसल;गांधी धाम कच्छ गुजरात के टी. आर. तलरेज़ा;के.पी. रोड, गया बिहार के शबीना रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष महमूद जमाल खान मिस्त्री;हमुमानगढ़ राजस्थान के सुरेश कुमार सिंघानियां;मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश के रोशन रेडियो लिस्नर्स क्लब के शमशाद अहमद;कलेर अर्वल बिहार के अर्मान रेडियो क्लब के फ़ैज़ान;नेवानगर मध्य प्रदेश के ज.या. चिमनापुरी;दक्षिण डिआन्जपुर पश्चिम पंगाल के विधन चंद्र सान्याल और"चीन भारत राजनयिक संबंध की 60वीं जयंती"ज्ञान प्रतियोगिता के तीसरे पुरस्कार जीतने वाले अंतिम श्रोता का नाम है धनबाद झारखण्ड के सुपर लिस्नर्स क्लब की नीलम कुमारी।
थांग:अच्छा दोस्तो,"चीन भारत राजनयिक संबंध की 60वीं जयंती"ज्ञान प्रतियोगिता के पहला, दूसरा एवं तीसरा पुरस्कार विजेताओं की सूची यही समाप्त होती है। हम पुरस्कार हासिल करने वाले सभी श्रोताओं को एक बार फिर बधाई देते हैं। आशा है कि आप आगे भी सी.आर.आई हिन्दी सेवा द्वारा आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और पुरस्कार भी जीतेंगे। उम्मीद है कि दूसरे श्रोता भी हमारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे और पुरस्कार भी हासिल करेंगे। अगले हफ्ते हम"मैं सछ्वान जाना चाहता हूँ"प्रतियोगिता का पहला, दूसरा तथा तीसरा पुरस्कार जीतने वाले श्रोताओं की नामसूची एक बार फिर घोषित करेंगे। जो श्रोता इस बार इसे न सुन पाए वे अगली बार इसे सुनना न भूलें। सी.आर.आई हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित"मैं सछ्वान जाना चाहता हूँ","शांगहाई विश्व मेला"तथा "चीन भारत राजनयिक संबंध की 60वीं जयंती"तीन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को दिए जाने वाले प्रमाण पत्र व उपहार अगले माह से भेजे जाएंगे। हो सकता है कि इस वर्ष के अंत से पहले पुरस्कार जीतने वाले श्रोताओं को इन्हे मिल जाएं।
थांग: दोस्तो, अब सुनिए दीवाली पर्व के लिए हमारा विशेष कार्यक्रम