यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, श्याओ थांग की नमस्ते। 18 अगस्त को शांगहाई विश्व मेले में भारतीय पैवेलियन दिवस मनाया गया। मौके पर श्याओ यांग बहन, मैं और हमारे हिन्दी विभाग के भारतीय संवाददाता अनिल शांगहाई गए और अपनी शांगहाई यात्रा के बारे अनिल भाई ने हर दिन अपने अनुभव को डायरी में लिखा। तो आज के इस कार्यक्रम में आप सुनिए इस के संदर्भ में एक विशेष कार्यक्रम।
16 अगस्त को अनिल भाई की एक्सपो यात्रा का प्रथम दिन था। इसी दिन उन्होंने क्या देखा और क्या अनुभव हुआ । सुनिए उन ही की आवाज़ में
16 तारीख को भारतीय पैवेलियन के दौरे के दौरान मेरी मुलाकात पैवेलियन की दुकान में वस्तु बेचने वाले भारतीय व्यापारी से हुई । एक्स्पो के दौरान हर दिन हज़ारों दर्शक भारतीय पैवेलियन का दौरा करते हैं। पैवेलियन में भारतीय व्यापारियों का व्यापार कैसा है?और एक्सपो में क्या उन्हें लाभ मिला?सुनिए खैजुलाहो से आए इस व्यापारी का अनुभव।
17 तारीख को हम ने सऊदी अरब पैवेलियन का दौरा किया। इसी पैवेलियन में दुनिया की सबसे बड़ी थ्री डी स्क्रीन लगायी गयी है, जिस में अरब दुनिया की संस्कृति, प्राकृतिक दृश्य और इतिहास बताया जाता है। तो लीजिए सुनिए 17 तारीख को एक्सपो की यात्रा के दौरान अनिल भाई का अनुभव
दोस्तो, शांगहाई एक्सपो में 18 अगस्त का दिन भारत के लिए खास रहा, क्योंकि आज ही भारतीय पैवेलियन दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारतीय वाणिज्य राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व चीनी उप वाणिज्य मंत्री छन चैन समेत कई प्रतिनिधि व पत्रकार मौजूद थे। इसी दिन ही हमारे हिन्दी कार्यक्रम में एक रिपोर्ट पेश किया गया था। भारतीय पैवेलियन दिवस मनाने के दौरान अनिल भाई की मुलाकात दिवस में भाग लेने आए एक भारतीय दोस्त से हुई। सुनिए उन की बातचीत।
18 अगस्त को भारतीय राष्ट्रीय दिवस मनाने के बाद 19 तारीख को हमने एक बार फिर भारतीय पैवेलियन का दौरा किया। फिर एक बार देखने से पिछली बार की तुलना में अलग अनुभव हुआ। तो आप सुनिए इसी दिन अनिल भाई को क्या-क्या नया अनुभव हुआ?
20 अगस्त को अनिल भाई शांगहाई के दो तीन दोस्तों के साथ एक्सपो के बाहर यानी इस शहर के अन्य कुछ दर्शनीय स्थल गए। एकस्पो उद्यान में और ज्यादा पैवेलियन देखने के लिए मैं और श्याओ यांग अनिल के साथ नहीं थीं। तो आप सुनिए शांगहाई शहर की यात्रा के बारे में अनिल का अनुभव
21तारीख को हम शांगहाई के नज़दीक स्थित"पूर्वी सागर पुल"देखा। यह पुल समुद्र में स्थापित हुआ, जो शांगहाई और चच्यांग प्रांत के यांगशान द्वीप को जोड़ता है, जिस की लम्बाई 32.5 किलोमीटर है। यह पुल शांगहाई के लिए एक महत्वपूर्ण बंदरगाह के बराबर है। इसी दिन की यात्रा कैसी है?सुनिए अनिल भाई की जुबान से
अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम यहीं समाप्त हुआ है। आशा है आप को पसंद आया, भारतीय पैवेलियन दिवस के लिए हमारे कार्यक्रम सुन कर आप की राय और प्रतिक्रिया कैसी है?जल्दी से हमें ई-मेल या पत्र भेज दें। आप के समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। अब श्याओ थांग को आज्ञा दें, नमस्कार।