यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है । दोस्तो, हमारे श्रोता भाई अमीर अहमद ने शिनच्यांग में प्रवेश संबंधी ज्ञान प्रतियोगिता के विशेष विजेता के रूप में चीन के सिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश की सात दिवसीय यात्री की । इसी दौरान उन्होंने सिनच्यांग के छांगची शहर में किसान चरवाहे के घर का दौरा किया। सुनिए इस संदर्भ में अमीर भाई का अनुभव
दोस्तो, सिनच्यांग का सात दिवसीय यात्रा समाप्त होने के पूर्व अमीर भाई ने उन के साथ सिनच्यांग की यात्रा करने गए हमारी संवाददाता वनिता के साथ एक बातचीत की। उन्होंने सिनच्यांग की विदाई के पूर्व अपना अनुभव बताया । सुनिए अमीर भाई का कहना
दोस्तो, सिनच्यांग की सात दिवसीय यात्रा के बाद अमीर भाई ने पेइचिंग वापस लौट कर सी.आर.आई. का दौरा भी किया । आठ अगस्त को हमारे स्टूडिया में अमीर भाई ने हमारी उद्घोषिका चाओ ह्वा दीदी तथा उद्घोषक विकास के साथ एक साक्षात्कार किया। आज के इस विशेष कार्यक्रम में आप सुनिए चीन की यात्रा के बारे में अमीर अहमद का अनुभव।
दोस्तो, अब सुनिए शिनच्यांग का एक लोकगीत । इस गीत का नाम है"अपना हिजाब हटाओ"। यह शिनच्यांग वेवुर जातीय गीत है। गीत में तेज़ धुन के जरिए विवाह समारोह की खुशी तथा दुल्हन की सुन्दरता की प्रशंसा की गयी है। सुनिए यह गीत।
गीत के बोल इस प्रकार हैं
तुम हटाओ हिजाब,
अपनी भौंहें देखने दो मुझे,
ओह , कितनी बड़ी हैं ये ,
अर्धचंद्र की तरह लहराती हैं
तुम हिजाब हटाओ ,
आंखें देखने दो अपनी मुझे,
ये बड़ी आंखें कैसी चमकती हैं,
चांदनी छलकती हो जैसे
तुम हटाओ हिजाब
अपना मुखड़ा देखने दो मुझे ,
सेब की तरह सुर्ख है यह,
और सेब की ही तरह गोल-गोल
अच्छा दोस्तो, आज का यह कार्यक्रम यही समाप्त होता है। आशा है कि अमीर अहमद चीन भारत मैत्री को आगे बढ़ाने के लिए और ज्यादा योगदान करेंगे। उम्मीद है कि श्रोता भाई बहन सक्रिय रूप से हमारी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। अगर मौका मिलेगा, हम अन्य श्रोताओं को भी चीन यात्रा के लिए आमंत्रित करेंगे। अच्छा, अब आज्ञा दें, नमस्कार।