श्री प्रभाकर शाक्य ने पूछा है कि क्या चीन के सभी गांवों, कस्बों और शहरों में विद्युतीकरण हो चुका है और यहां कितना बिजली आपूर्ति की जाती है?
चीन में बिजलीकरण की गति काफी तेज है। 2001 तक चीन के सभी कस्बों और शहरों में घर घर तक बिजली की आपूर्ति होने का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। उस साल तक चीन के गांवों में 98.53 प्रतिशत के घरों में बिजली की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। चीन सरकार की योजना के अनुसार वर्तमान समय में चल रही देश की 11 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान पूरे देश के गांवों में घर घर तक बिजली पहुंचने का अभियान चलाया जा रहा है, जिस में 23 अरब 60 करोड़ य्वान की राशि डाली जाएगी। योजना के मुताबिक 2010 तक यह लक्ष्य पूरा किया जाएगा। 2006 तक चीन की मुख्यभूमि के 31 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों और केन्द्र शासित शहरों में से 18 में घर घर में बिजली की सुविधा का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। बाकी प्रांतों में यह लक्ष्य 2010 तक प्राप्त हो जाएगा।
एक आंकड़े के अनुसार 2008 में चीन में कुल 34 खरब 33 अरब 40 करोड़ किलोवाट घंटा बिजली का उत्पादन हुआ था ।
बहनो और भाइयो, मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश के फैज अहमद फैज, जीशान अहमद फैज, सलमान अहमद फैज, इमरान अहमद फैज, नूरूल हसन अंसारी, मुहम्मद शाहिद अंसारी और रसा तसलीम आदि ने पूछा है कि चीन का सब से आबादी वाला प्रांत कौन सा है और चीन में कुल कितने प्रांत है?
फैज अहमद फैज और साथियो, हांगकांग, मकाओ और थाइवान समेत चीन के कुल 34 प्रांत और प्रांत स्तरीय प्रशासनिक इलाके हैं। चीन की मुख्यभूमि में हांगकांग और मकाओ को छोड़ कर 31 प्रांत, स्वायत्त प्रदेश और केन्द्र शासित शहर हैं, जिन में पांच स्वायत्त प्रदेश और चार केन्द्र शासित शहर शामिल हैं।
वर्तमान में चीन का सब से बड़ी आबादी वाला प्रांत मध्य चीन का हनान प्रांत है, अब उस की जनसंख्या 9 करोड़ 25 लाख 60 हजार से अधिक है। चीन में सब से कम जन संख्या वाला प्रदेश तिब्बत स्वायत्त प्रदेश है, जहां जनसंख्या 26 लाख 20 हजार है।
मुबारकपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के रेहाना परवीन ने पूछा है कि क्या चीन में भारत की तरह हर दस वर्ष बाद जनगणना की जाती है?
हां, रेहाना परवीन भाई, नए चीन की स्थापना के बाद हर दस साल बाद जनगणना होती है, जो भारत की ही तरह है। पिछली जनगणना यानी पांचवीं जन गणना 2000 में हुई, अगली यानी छठी जनगणना अगले साल में होगी । पांचवीं जनगणना के मुताबिक हांगकागं, मकाओ और थाइवान को छोड़ कर चीन की मुख्यभूमि की कुल आबादी एक अरब 26 करोड़ 58 लाख 30 हजार है।