Web  hindi.cri.cn
सवाल जवाब --2
2010-01-20 14:43:32

कोआथ रोहतास बिहार के मोहम्मद आसिम और मोहम्मद कासिम ने पत्र लिख कर पूछा है कि प्रथम चीनी राष्ट्राध्यक्ष का नाम क्या था ।

आसिम और कासिम जी , चीन लोक गणराज्य की स्थापना पहली अक्तूबर 1949 को हुई थी , तब से अब तक चीन लोक गणराज्य के कुल 8 राष्ट्राध्यक्ष हुए । चीन लोक गणराज्य के प्रथम राष्ट्राध्यक्ष माओ त्से तुंग थे , वे पहली अक्तूबर 1949 से 27 सितम्बर 1954 तक चीन लोक गणराज्य की केन्द्रीय सरकार के अध्यक्ष रहे । 1954 के सितम्बर माह में आयोजित प्रथम चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दौरान प्रथम चीनी संविधान पारित हुआ और संविधान के अनुसार राष्ट्राध्यक्ष का पद स्थापित हुआ , जिस के लिए चीनी केन्द्रीय सरकार के अध्यक्ष माओ त्सेतुंग को प्रथम चीनी राष्ट्राध्यक्ष के लिए चुने गए , इस तरह वे 27 सितम्बर 1954 से 24 अप्रैल 1959 तक चीन लोक गणराज्य के राष्ट्राध्यक्ष रहे । 1959 में चीनी राष्ट्राध्यक्ष माओ त्सेतुंग ने पार्टी के लिए गहन राजनीतिक व दार्शनिक अध्ययन के उद्देश्य में राष्ट्राध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया और राष्ट्राध्यक्ष के पद पर ल्यू शाओची चुने गए , इस से पहले ल्यू शाओ ची उप राष्ट्राध्यक्ष थे । चीन के वर्तमान चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हु चिन थाओ हैं, जो 2003 में राष्ट्राध्यक्ष के पद पर चुने गए थे , उन का पहले सत्र का कार्यकाल मार्च 2008 तक था , मार्च 2008 में आयोजित 11 वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में दोबारा राष्ट्राध्यक्ष चुने गए , जिन का कार्यकाल 2013 मार्च तक होगा । चीन लोक गणराज्य के आठ राष्ट्राध्यक्ष या कार्यवाहक राष्ट्राध्यक्ष क्रमशः माओ त्से तुंग , ल्यू शाओ ची , सुंग छिंग लिंग , तुंग बी वु , ली श्यान न्यान , यांग शांग खुन , च्यांग चे मिन और हु चिन थाओ हैं ।

दोस्तो , चीन लोक गणराज्य की स्थापना से पहले चीन पर क्वोमिंगतांग सरकार का शासन था , क्वोमिंगतांग प्रशासन के दौरान चीन के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर सुन यात सेन थे , वे वर्ष 1911 में हुई पूंजीवादी जनवादी क्रांति से चीन के अंतिम सामंती राजवंश यानी छिंग राजवंश की तख्ता पलट दिए जाने के बाद 1912 के शुरू में स्थापित चीन गणराज्य के अस्थाई राष्ट्रपति चुने गए थे , जो चीन के इतिहास में प्रथम राष्ट्रपति बने । डाक्टर सुन यात सेन चीनी लोकतांत्रिक क्रांति के अग्रदूत थे , जो चीन में अब तक सम्मानित किये जा रहे हैं ।

भागलपुर बिहार के इजराइल कस्तूरी , मिकाइल अंसारी , इसराइल अंसारी और इसमाइल अंसारी ने सवाल जवाब कार्यक्रम के लिए यह पूछा है कि चीन का राष्ट्रपति भवन कब और किस शैली में निर्मित है , इसे बनाने में कितना समय लगा है और किस विशेषज्ञ के नेतृत्व में वह निर्माण हुआ है ?

भाई जी , मुझे अफसोस के साथ आप को बताना पड़ा है कि वर्तमान में चीन में राष्ट्रपति भवन नहीं है और ना ही प्रधान मंत्री भवन । वास्तव में चीन लोक गणराज्य की स्थापना के बाद चीनी नेतागण देश की राजधानी पेइचिंग के केन्द्र में स्थित चुंगनानहाई प्लेस में रहते हैं और काम करते हैं । चुंगनानहाई अतीत में छिंग राजवंश का एक शाही उद्यान था , जो चीनी परम्परागत शाही वास्तु शैली में निर्मित हुआ है , इस में अनेक रिहाइशी प्रांगन बंटे हैं और चीनी नेता अलग अलग मकान में काम करते हैं । नए चीन की स्थापना के बाद सामुहिक नेतृत्व पर बल दिया जाता है ,इसलिए देश के शीर्ष नेता यानी राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रधान यानी प्रधान मंत्री के लिए अलग अलग भवन का निर्माण नहीं किया गया ।

हां , नए चीन की स्थापना से पहले 1912 से 1949 के अप्रैल माह तक चीन पर चीन गणराज्य का प्रशासन था । इस के दौरान क्वोमिंगतांग सरकार की अवधि में चीन की राजधानी नानचिंग में थी और वहां राष्ट्रपति भवन स्थापित हुआ था , इस राष्ट्रपति भवन का पूर्व रूप चीन के मिंग राजवंश के काल यानी 14 वीं शताब्दी के शुरू में निर्मित हुआ था , जोकि चीनी परम्परागत निर्माण शैली में था , मिंग राजवंश में वह राजकुमार का भवन था । चीन के छिंग राजवंश के समय एक अवधि में वह किसान विद्रोही सेना यानी थाईफिंग स्वर्गिक राज्य का राज महल बनाया गया था । सन् 1911 में चीन में हुई पूंजीवादी जनवादी क्रांति ने सामंती राजवंश का अन्त कर दिया और चीन गणराज्य की स्थापना की थी, चीन के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर सुन यात सेन ने नानचिंग में पद ग्रहण की शपथ ली और राष्ट्रपति भवन खोला , जो इसी महल में था । 1949 के अप्रैल में चीनी जन मुक्ति सेना ने नानचिंग पर कब्जा किया और क्वोमिंगतांग पार्टी की सत्ता को पलट दिया । इस के बाद नानचिंग का यह राष्ट्रपति भवन संग्रहालय के रूप में दर्शकों के लिए खोला गया ।

इजराइल कस्तूरी , मिकाइल अंसारी , इसराइल अंसारी और इसमाइल अंसारी ने यह भी पूछा है कि चीन में राष्ट्रपति पुरस्कार दिये जाने की प्रथा कब आरंभ हुई और कितने क्षेत्रों में यह पुरस्कार दिया जाता है ?

भाइयो , चीन में राष्ट्रपति पुरस्कार की व्यवस्था नहीं है । वास्तव में चीन में राष्ट्र स्तर के अनेक पुरस्कार स्थापित हुए हैं , जिन में पहली मई श्रमिक पदक पुरस्कार , आठ मार्च आदर्श महिला पुरस्कार , राष्ट्रीय सर्वोच्च विज्ञान तकनीक पुरस्कार , वैज्ञानिक तकनीकी आविष्कार पुरस्कार और वैज्ञानिक प्रगति पुरस्कार और बाल किशोर वैज्ञानिक आविष्कार पुरस्कार आदि आदि ।

पहली मई श्रमिक पदक का पुरस्कार मुख्यतः देश के कृषि , उद्योग और अन्य व्यवसायों में असाधारण योगदान किए आदर्श मजदूरों और कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है, वह हर साल की पहली मई को देश भर में चुने गए आदर्श मजदूरों , किसानों और अन्य कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है । आठ मार्च आदर्श महिला पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों और जगतों में श्रेष्ठ काम किए हुई महिलाओं को प्रदान किया जाता है , जो आठ मार्च अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदान किया जाता है । राष्ट्रीय सर्वोच्च विज्ञान तकनीक पुरस्कार चीन के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों और तकनीशियनों को राष्ट्रीय सम्मान के साथ प्रदान किया जाता है , जो हर साल एक बार दिया जाता है । राष्ट्रीय बाल किशोर वैज्ञानिक आविष्कार पुरस्कार ऐसे बच्चों और किशोरों को अर्पित किया जाता है , जिन्हों ने अपनी शक्ति के बलबूत्ते उपयोगी आविष्कार किया है । इस पुरस्कार का उद्देश्य बच्चों को आविष्कार करने का प्रोत्साहन देना है ।

इन पुरस्कारों के अलावा चीन के विभिन्न क्षेत्रों और व्यवसायों में भी राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार स्थापित हुए हैं ।

सोनपुरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नीलाल कैवर्त ने यह पूछा है कि अब तक कितने भारतीय और दक्षिण एशियाई व्यक्तियों को चीन लोक गणराज्य का अन्तरराष्ट्रीय मित्रता पुरस्कार दिए जा चुके हैं , इन सब का परिचय देने का कष्ट करें ?

चुन्नीलाल कैवर्त जी , चीन सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय मित्रता पुरस्कार चीन में कार्यरत ऐसे विदेशी व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है , जिन्हों ने चीन के सामाजिक और आर्थिक निर्माण व विकास में उल्लेखनीय योगदान किया है । नए चीन की स्थापना के बाद चीन के निर्माण व विकास में सहायता देने आए विदेशी विशेषज्ञों को धन्यावाद देने और सम्मानित करने के लिए चीन सरकार ने मित्रता पदक की व्यवस्था कायम की थी । 60 वाले दशक के बाद चीन सरकार ने मित्रता पदक की जगह चीन में कार्यरत विदेशी विशेषज्ञों के सम्मान में शुक्रिया पत्र प्रदान करने की पद्धति अपनायी । वर्ष 1991 में चीन सरकार ने औपचारिक रूप से राष्ट्रीय मित्रता पुरस्कार स्थापित किया ,जिस के तहत हर साल 50 विदेशी व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है । इस पुरस्कार के विजेता विदेशी मित्र ज्यादातर चीन के आर्थिक , व्यापारिक , वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कामयाबियां हासिल की हैं और चीनियों की ओर से बड़ा सम्मान प्राप्त किया है । अब तक चीन सरकार ने 17 बार पुरस्कार प्रदान किए है ,और विश्व के 56 देशों से आए 949 विदेशी मित्रों को पुरस्कार मिला है । जहां तक हमारी जानकारी के मुताबिक 2004 में भारत से चीन में काम करने आए एक मित्र को भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया था ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040