Web  hindi.cri.cn
श्रोताओं के पत्र उद्धरण
2010-01-05 14:56:42
यह है गोरखपुर उत्तर प्रदेश के बद्री प्रसाद वर्मा अनजान का पत्र। श्री बद्री प्रसाद वर्मा अनजान ने अपने पत्र में कहा कि चीन का भ्रमण प्रोग्राम में लु शान पर्वत की यात्रा सैर प्रोग्राम काफी दिलचस्प लगा । लुशान पर्वत के रमणीय स्थलों के बारे में क्या लिखित सामग्री हमें भेज सकते हैं।

शांगहाई विश्व मेले के बारे में दी गयी जानकारी मनमोहक लगी। तथा गीत भी पसंग आया । इस मेले की रिपोर्ट क्या श्रोता वाटिका में पढ़ने को मिलेगी। दुनिया आप के सामने, हम आप के सामने का नारा बहुत ही सुन्दर लगा।

खेल जगत में भाई वे तुंग द्वारा क्वांगचो एशियाड के बारे में दी गयी जानकारी अति प्यारी लगी, यह खेल 2010 में आयोजित होगा, जानकर बहुत खुशी हुई।

मनोरंजन का पल कार्यक्रम बहुत ही बढ़िया लगा, इस से हमारे हंसने का चांस प्राप्त हो रहा है।

आप का पत्र मिला कार्यक्रम के बारे में मुझे बेहद शिकायत है कि इस प्रोग्राम में कुछ इनेगिने श्रोताओं के पत्रों को बारबार पढ़ा जाता है, हमारे पत्रों को तो पढा ही नहीं जाता है है। क्या आप को सिर्फ मऊ बिहार के श्रोता प्रिय है, दूसरे शहरों के श्रोता आप के दुश्मन है। जवाब की प्रतीक्षा में।

बद्री प्रसाद वर्मा अनजान जी, आप हमारे काफी पुराने श्रोता हैं, हम हमेशा आप के पत्रों और आप की रायों पर महत्व देते आए हैं। आप की शिकायत हम समझते हैं और इस पर ध्यान देते हैं। आप को मालूम है कि सीआरआई के सभी श्रोतागण हमारे हिन्दी परिवार के प्रिय दोस्त हैं इस में हमारी पक्षपात का कोई सवाल नहीं है। लुशान और शांगहाई विश्व मेले के बारे में हमारे पास कोई हिन्दी समाग्री नहीं है, इसलिए आप को भेज नहीं पाते। आशा है कि आप समझें।

अब कुछ सवालों का संक्षिप्त जवाब।

अलवर राजस्तान के प्रकाश चंद्र वर्मा ने पूछा है कि मूंगफली स्वादिष्ट होती है, जबकि इस पर चिपका हुआ लाल रंग का छिलका कड़वा होता है, और मूंगफली को चीनी लोग क्यों बादाम कहते हैं.

प्रकाश चंद्र वर्मा जी, मूंगफली न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि वह काफी पोषक होती है। चीनी परम्परागत औषधि-चिकित्सा शास्त्र के मुताबिक मूंगफली में अनेक प्रकार के स्वास्थ्य वर्धक तत्व मिलते हैं, खासकर उस की छिलका में काफी मात्रा में पोषक तत्व होता है। इसलिए चीनी लोग उसे जायके के लिए ही नहीं, स्वास्थ्य लाभ के लिए भी विभिन्न प्रकार के रूप में खाते हैं, लेकिन चीन में मूंगफली को बादाम नहीं कहा जाता है। चीन में मूंगफली दीर्घआयु फल जैसे कई नामों से भी जानी जाती है।

कोआथ रोहतास बिहार के सुनील केशरी, डीडी साहिबा, संजय केशरी, प्रियंका केशरी और खुशबू केशरी ने पूछा है कि चीन में कौन कौन से फुल खिलते हैं, आड़ू का फूल कहां पर उगता है.

भाइयो, चीन एक विशाल भूमि वाला देश है और हर जगह के जलवायु भिन्न भिन्न होते हैं। इसलिए चीन में वनस्पतियां बेशुमार और विविध होती हैं। चीन में अब तक जो फूल पाये जाते हैं, उन की कुल किस्में विश्व में सब से अधिक है।

आड़ू विश्व में सब से पहले चीन में उगाया जाता है। उस का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है। आड़ू का फूल चीन के उत्तरी भाग में उगता है। आड़ू के बारे में हम ने पिछले एक कार्यक्रम में विस्तार से चर्चा की थी। आप ने सुनी होगी।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040