Web  hindi.cri.cn
चुन्नीलाल कैवर्त का पत्र
2009-10-21 16:05:35

चुन्नीलाल कैवर्त का पत्र

सी.आर.आई.हिँदी परिवार के आप सभी भाई बहनोँ को मेरा प्यार भरा सादर नमस्कार तथा हार्दिक शुभकामनायेँ ! आशा है,आप सब स्वस्थ एवं मंगलमय होँगे।

चीन की अपनी सफल और यादगार यात्रा पूरी करके मैँ सकुशल अपने गाँव भारत लौट चुका हूँ। मैँ बहुत ही सौभाग्यशाली श्रोता हूँ,जो कि मुझे अपनी आँखोँ से चीन की महान धरती को देखने और चीनी भाई बहनोँ के साथ कुछ दिन आनंद के साथ बिताने का स्वर्णिम अवसर मिला। इस सहयोग के लिए मैँ सी.आर.आई.हिँदी परिवार का सदा आभारी रहूंगा। आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद।

चीन एक महान और सुंदर देश है तथा यहाँ के भाई बहन भी बहुत अच्छे हैँ। भारतीयोँ का बहुत आदर और उनके साथ प्रेम करते हैँ। जीवन मेँ एक बार पुनः मैँ चीन जाना चाहता हूँ,इस जन्म मेँ नहीँ तो अगले जनम मेँ। मुझे आप सबकी बहुत याद आती है। सी.आर.आई. हिँदी परिवार के साथ मेरा संबंध अटूट है। चीन की यात्रा से मेरे क्लब के सदस्य,मित्र परिजन और ग्रामीण जन बेहद खुश हैँ तथा बधाई दे रहे हैँ।

दीदी जी, पिछले वर्ष 12 मई को सछ्वान प्रांत के वनछ्वान काउंटी मेँ जो महाभूकम्प आया था ,आज उसकी बरषी है। इस विनाशकारी भूकम्प ने हजारोँ चीनी भाई बहनोँ के प्राण ले लिये थे और मकानोँ,स्कूलोँ आदि सम्पत्तियोँ को भारी नुकसान पहुँचाया था। सबसे पहले मृत आत्माओँ को हमारी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ,जिन्होँने उस महाभूकम्प मेँ अपनी जानेँ गवांयी। भगवान उनकी आत्माओँ को शांति प्रदान करेँ!

वनछ्वान भूकम्प की बरषी पर सी.आर.आई. द्वारा प्रस्तुत विशेष रिपोर्टोँ को मैँ प्रतिदिन सुन रहा हूँ। इन रिपोर्टोँ को सुनकर पता चलता है कि सछ्वान का जन जीवन अब पूरी तरह सामान्य हो गया है। बल्कि पहले से भी बेहतर होता जा रहा है। सछ्वान का जन समुदाय नये सुखद जीवन मेँ लौट चुका है। केँद्रीय एवं स्थानीय सरकारोँ की पहल से विपदाग्रस्त क्षेत्रोँ के लोग नये पक्के रिहायशी मकानोँ मेँ सुखी जीवन बिता रहे हैँ। स्कूलोँ एवं कारखानोँ मेँ पहले की तरह चहल पहल है। पुनर्निर्माण कार्य सुव्यवस्थित चल रहा है। सछ्वान मेँ पर्यटन उद्योग की बहाली हो गई है। नये नये रोजगार के अवसर भी मिलने लगे हैँ। विदेशी पूंजी वाले उपक्रम सछ्वान मेँ तेज विकास कर रहे हैँ। कार्यक्रम मेँ छांग जाति संस्कृति के विरासत के संरक्षण के विषय मेँ सजीव एवं शिक्षाप्रद जानकारी मिली। चीनी गीत संगीत कार्यक्रम मेँ मधुर गीतोँ के साथ विपदाग्रस्त क्षेत्रोँ का दौरा कराया गया। नये थाइवानी संगीत दल S.H.E. द्वारा गाये गीत 'सुन्दर नया विश्व 'और 'नया घर ' ने मेरे दिल की गहराई को छू लिया। इन सब कार्यक्रमोँ के लिए CRI को कोटिशः धन्यवाद।

अंत मेँ सछ्वान के सभी भाई बहनोँ को उनके सुखी जीवन और उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनायेँ !

चुन्नीलाल कैवर्त का दूसरा पत्र

श्री ली छिन, आपको और सी.आर.आई. हिंदी विभाग के अन्य सभी भाई बहनोँ को सादर नमस्कार ! आशा है, आप सब स्वस्थ एवं मंगलमय होँगे।

आपके द्वारा प्रस्तुत सामयिक रिपोर्टोँ एवं कार्यक्रमोँ को मैँ और मेरे क्लब सदस्य बहुत पसंद करते हैँ और नियमित सुनते हैँ।

पिछले दिनोँ 20 से 23 मई को प्रथम चीनी एवं भारतीय विश्वविद्यालय विद्यार्थी मंच का सम्मेलन पेइचिङ विश्वविद्यालय मेँ सम्पन्न हुआ। इस मंच का विषय था -'चीन भारत का सहयोग हमारे हाथोँ मेँ है' और जिसका उद्देश्य था-चीन और भारतीय युवाओँ के बीच प्रत्यक्ष आवाजाही का विस्तार करना। इस विद्यार्थी मंच के विषय मेँ आपने जो सामयिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, वह हमेँ बेहद पसंद आई। चीनी जन वैदशिक मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री फेँग जो कू ने अपने उद्घाटन भाषण मेँ कहा कि इतिहास मेँ चीन भारत मैत्री का इतिहास बहुत लंबा है और वर्तमान मेँ दोनोँ देशोँ के बीच युवाओँ के आदान प्रदान कार्य को मजबूत करना बहुत महत्वपर्ण है। नौजवान भविष्य का मुख्य स्तंभ है। मंच मेँ भारतीय दूतावास के मिनिस्टर दूत जयदीप ने कहा कि अगर नयी शताब्दी एशिया की शताब्दी है ,तो चीन और भारत को आपस मेँ आदान प्रदान करने की जरुरत है। अब चीन और भारत के नौजवानोँ के लिए ऊर्जा,सुरक्षा,संसाधन,अनवरत विकास और मौसम परिवर्तन आदि क्षेत्रोँ मेँ आदान प्रदान मजबूत करने और हाथ मेँ हाथ डालकर सहयोग करने का सबसे अच्छा मौका है।

चीन और भारत के युवा विद्यार्थियोँ के मंच के सम्मेलन से हमेँ बेहद खुशी हुई तथा मंच मेँ नेताओँ और विद्यार्थियोँ द्वारा व्यक्त विचारोँ ने हमेँ बेहद प्रभावित किया। हमारी हार्दिक इच्छा है कि दोनो देशोँ के नौजवानोँ एवं विद्यार्थियोँ के बीच शिक्षा,संस्कृति,कला,साहित्य,विज्ञान आदि हर क्षेत्र मेँ आदान प्रदान जारी रहे तथा इस तरह के युवा मिलन समारोह होते रहे। ताकि चीन और भारत के बीच राजनीतिक,आर्थिक,सांस्कृतिक ,सूचना प्रौद्यौगिकी आदि हर क्षेत्र मेँ सहयोग और संबंध सुदृढ़ और स्थायी रहे।

बहनो और भाइयो, ई-मेल से पत्र भेजने के लिए हम चुन्नी लाल कैवर्त को बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं। पत्र पढ़कर हमें बड़ी खुशी है कि चीन यात्रा में आप को अत्यन्त बड़ा आनंद मिला और चीनी मित्रों के साथ दोस्ती और अधिक बढ़ी । हमारी आशा है कि हमारे बीच की यह मित्रता लगातार बढ़ती जाएगी। सी आर आई हिन्दी कार्यक्रमों के बारे में आप के अनुभव बहुत अच्छे और शिक्षाप्रद है । उम्मीद है कि आप इस तरह सी आर आई हिन्दी प्रसारण सुनते रहेंगे और हमें पत्र लिख कर अपनी राय बताएंगे। आप का बहुत बहुत धन्यावाद।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040