Web  hindi.cri.cn
चीन में मेट्रो रेल का विकास
2009-08-12 14:23:41

विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के तुनिसा, मुहम्मद सलीम और मुहम्मद अकबर ने पूछा है कि चीन में मेट्रो मार्ग यानी भूमिगत रेल व्यवस्था कितने नगरों में उपलब्ध हुई है.

चीन में मैट्रो व्यवस्था का तेजी से विकास हो रहा है। अब तक चीन में कुल 10 शहरों में भूमिगत रेल लाइन बिछायी जा चुकी है और जिन पर यातायात अच्छी तरह चल रही है। जिन दस शहरों में सबवे की व्यवस्था कायम हो चुकी है, उन में पेइचिंग, शांगहाई, थ्येनचिन, क्वांगचो , ताल्यान, शनजन, नानचिंग, ऊहान, छङछिंग और छांगछुन शामिल है। इस के अलावा चीन के अन्य आठ शहर मैट्रो का निर्माण करने जा रहे हैं या निर्मार्ण करने की योजना बनायी है, जिन में छङतू, हांग चो, शनयांग, सीआन, हार्पिन, छिंगथाओ और सूचो हैं।

चीन में प्रथम भूमिगत रेल पेइचिंग में निर्मित हुआ है, जो अब पेइचिंग सबवे की लाइन एक के नाम से मशहूर है। पेइचिंग सबवे लाइन एक का निर्माण पहली अक्तूबर 1969 को पूरा हुआ और जिस पर यातायात प्रायोगात्मक रूप से शुरू भी हुआ था । तब से अब तक पेइचिंग में आठ मेट्रो लाइनें निर्मित की जा चुकी हैं और जिन पर यातायात भी शुरू हो चुकी है, आठ मैट्रो लाइनों में एक रिंग रोड , एक एयर पोर्ट जाने वाली मैट्रो और एक ओलिंपिक शाखा भूमिगत रेल शामिल हैं । इन के अलावा इस समय पेइचिंग में अन्य 6 मेट्रो लाइनें निर्माणधीन हैं, जिन में से कई का निर्माण इस साल के उत्तरार्द्ध में पूरा होगा । और 3 मेट्रो लाइनों का निर्माण इस साल में भी आरंभ होगा।

संक्षेप में कहा जाए, 2020 तक पेइचिंग में कुल 19 मेट्रो लाइनें निर्मित होंगी, जिन की कुल लम्बाई 561,5 किलोमीटर होगी, यह लम्बाई एक ही शहर में न्यूयार्क से बढ़ कर विश्व में सब से अधिक होगी । पिछले साल पेइचिंग ओलिंपिक के आयोजन के समय तक पेइचिंग में जिन सबवे पर यातायात हो चुकी थी, उन की कुल लम्बाई 198 किलोमीटर है।

कलेर बिहार के निकहत प्रवीन, आरजू, साहिल अरमान और मोहम्मद आसिफ खान ने पूछा है कि तिब्बती नीलगाय चीन के किनकिन हिस्सों में पाया जाता है और उन की संख्या कितनी है.

तिब्बती नीलगाय एक मूल्यवान दुर्लभ जंगली जानवर है, जिन का संरक्षण जोरों पर चल रहा है। तिब्बती नीलगाय केवल चीन के तिब्बत छिंगहाई पठार और शिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के आरचिन आदि क्षेत्रों में रहते हैं , वे एक प्रकार के प्रवासी जानवर है, जो मौसम के अनुसार एक जगह से दूसरी जगह चले जाते हैं, लेकिन उन के आने जाने के क्षेत्र सिर्फ तिब्बत छिंगहाई पठार पर दक्षिण में ल्हासा के उत्तरी भाग, उत्तर में कोरलोम पर्वत माल, पूर्व में तिब्बत के छांगतू और पश्चिम में चीन भारत सीमा तक सीमित हैं। तिब्बत छिंगहाई पठार के छ्यांग थांग क्षेत्र में वे ज्यादा समय रहते हैं। और शिन्चांग के आरचिन आदि तीन इलाकों में भी पाये जाते हैं। तिब्बती नीलगाय समुद्र-सतह से 4300 से 5100 मीटर तक की ऊंचाई पर रहते हैं। अनुमान के मुताबिक उन की संख्या कोई 75 हजार है।

निकहत प्रवीन और साथियों ने यह भी पूछा है कि चीन की लम्बी दिवार ईंट से या पत्थर से बनी है.

चीन की लम्बी दीवार ईंट, पत्थर और मिट्टी से बनायी गयी है। आज से दो हजार तीन सौ साल पहले छिन राजवंश के काल में निर्मित लम्बी दीवार बहुधा भागों में मिट्टी और पत्थर से खड़ी की गयी है। इस के उपरांत सदियों में लम्बी दीवार की मरम्मत की गयी और पुनर्निमाण भी किया गया। आज जो उत्तरी चीन की विशाल भूमि पर खड़ी आलीशान दीवार मुख्यतः चीन के मिंग राजवंश काल यानी आज से सात आठ सौ साल पहले पुनर्निमित की गयी है। इस दीवार का मुख्य भाग ईंट से बनायी गयी है। लेकिन इस के उत्तर पश्चिम भाग में बहुत से जगह पत्थरों से बनायी गयी है और कुछ रेतीली भूमि पर मिट्टी से बनायी गयी है।

अब आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के रेहाना परवीन के सवाल का जवाब।

रेहाना परवीन ने पूछा है कि क्या चीन में टी वी पर लाइसेंस चुका पड़ता है चीनी जनता को ।

मित्रो, चीन में टीवी देखने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। अगर केबल टीवी चैनल देखते है, तो उसे देखने की फीस चुकाना पड़ता है। अलग अलग स्थानों में फीस अलग अलग ली जाती है। पेइचिंग में एक महीने के लिए 18 य्वान की फीस ली जाती है। लेकिन चीन के बहुत से गांवों में टीवी देखने की फीस चुकाने की जरूरत नहीं है, वहां के लोग मुफ्त टीवी कार्यक्रम देखते हैं।

चीन में सभी वीटी चैनल सरकारी संस्था से चलाये जाते हैं, इसलिए इस पर लाइसेंस की व्यवस्था नहीं लागू है, पर टीवी चैनल खोलने के लिए टीवी स्टेशन को संबंधित सरकारी संस्था से अनुमति लेने की जरूरत है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040