Web  hindi.cri.cn
ओलंपिक में चीन के स्वर्ण पदक
2009-07-01 14:33:34

रोहतास बिहार के सैयद अली सईद, भागलपुर बिहार के इजराइल कस्तूरी , मिकाइल अंसारी, इसराइल अंसारी व इसमाइल अंसारी तथा मऊ उत्तर प्रदेश के फैज अहमद फैज, जीशान अहमद फैज, सलमान अहमद फैज, इमरान अहमद फैज , मुहम्मद शाहिद अंसारी और नूरूल हसन अंसारी के सवाल का जवाब

उपरोक्त मित्रों ने यह सवाल पूछा है कि चीन ने ओलंपिक खेलों में कुल कितने स्वर्ण पदक जीते हैं.

श्रोता मित्रो, ओलंपिक में चीन की भागीदारी के इतिहास के बारे में हम ने पिछले साल में कुछ श्रोताओं के सवाल का विस्तार से जवाब दिया था। ऐतिहासिक कारणों से 1984 से पहले चीन को ओलंपिक की प्रतियोगिता में भाग लेने के बहुत कम मौके मिले थे और जिन थोड़े कुछ ओलंपिक खेलों में भाग लिया था, उन में चीन स्वर्ण पदक से भी अछूता था।

वर्ष 1984 में चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने सालों बाद पहली बार लॉस एर्जेंस में आयोजित 23 वें ओलंपिक में भाग लिया। लॉस एर्जेंस ओलंपिक में चीनी खिलाड़ी श्यु हाई फङ ने निशानेबाजी खेल में चीन के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता, उन का यह पदक लॉस एर्जेंस ओलंपिक का प्रथम स्वर्ण पदक था। श्यु हाई फङ की इस सफलता ने चीन को इतिहास में पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। 23 वें ओलंपिक में चीनी खिलाड़ियों ने कुछ 16 स्वर्ण पदक जीत कर शानदार विजय प्राप्त की और चीन को शोभा प्रदान किया ।

24वां ओलंपिक 1988 में दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में आयोजित हुआ, चीनी खिलाड़ियों ने उस में कुल पांच स्वर्ण पदक बटोरे।

1992 में स्पेन के पार्सेलोना में 25 वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल आयोजित हुआ। उस में चीनी टीम ने 16 स्वर्ण पदक जीते ।

1996 में अमेरिका के अटलांटा में 26 वां ओलंपिक हुआ, चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने कुल 16 स्वर्ण पदक प्राप्त कर अच्छी उपलब्धियां प्राप्त कीं।

2000 के सिडनी ओलंपिक में चीनी खिलाड़ियों ने 26 स्वर्ण पदक बटोर कर शानदार सफलता हासिल की ।

28 वां ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल ओलंपिक की जन्म भूमि ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित हुआ। चीनी खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण पदक जीत कर अमेरिका के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस असाधारण सफलता ने खेल दुनिया में चीन की उभरती हुई शक्ति दिखायी।

29वां ओलंपिक हमारी मातृभूमि चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुआ। अपने देश की भूमि पर चीनी खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ खेल भावना और अद्भुत खेल कोशल का परिचय देकर शानदार कामयाबी हासिल कर ली। पेइचिंग ओलंपिक में चीनी खिलाड़ियों ने कुल 51 स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले और स्वर्ण पदकों की संख्या में प्रथम स्थान पाकर अमेरिका को पीछे छोड़ दिया । चीन ने न केवल दुनिया को एक अतुल्य शानदार ओलंपिक का आयोजन कर दिया , साथ ही सब से ज्यादा स्वर्ण पदक नसीब कर दुनिया में एशिया को शोभा दिया ।

1984 से लेकर 2008 तक चीन ने कुल सात बार ओलंपिक में हिस्सा लिया और कुल 115 स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस संख्या ने एशिया में जापान द्वारा बनाये गए कुल स्वर्ण पदकों के रिकार्ड को तोड़ा है।

भाइयो, आप लोगों ने यह भी पूछा है कि किस चीनी खिलाड़ी ने ओलंपिक में सब से ज्यादा स्वर्ण पदक जीते है.

2008 पेइचिंग ओलंपिक तक चीन के कुल पांच ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं, जिन्हों ने चार चार स्वर्ण पदक जीते है, वे चीन के सब से ज्यादा स्वर्ण पदक जीते खिलाड़ी है। उन पांचों में महिला टेबिल टेनिस खिलाड़ी तङ याफिंग, महिला गोताखोरी खिलाड़ी फू मिंगशा, महिला टेबिल टेनिस खिलाड़ी वांग नान, महिला गोताखोरी खिलाड़ी क्वो चिंगचिंग और पुरूष जिम्नास्टिक खिलाड़ी ली शाओ फङ ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040