Web  hindi.cri.cn
सी आर आई ऑन लाइन पर विदेशी सहयोगियों का स्वागत है
2009-06-05 16:37:09

सी आर आई यानी चाइना रेडियो इटरनेशनल विश्व की दूसरी समाचार एंजेसियों या संस्थाओं (संक्षिप्त में"सहयोगी पक्ष" ) के साथ समानता और आपसी लाभ के सिद्धांत पर इन धाराओं के आधार पर सहयोग करने को तैयार हैः

A. विषय के बारे में

1.सी आर आई अपने सहयोगी पक्ष को अपनी वेब साइट पर निःशुल्क खर्च से अपनी सूचनाओं का प्रयोग करने का अधिकार सौंपता हैः

सी आर आई की______भाषा सेवा की वेब साइट (पताः________________________) पर अपने स्रोत वाली सूचनाओं का प्रयोग, इन मेंभाषा/चित्र/आवाज़/वीडियो शामिल होंगे ; सी आर आई की अपने स्रोत वाली सूचनाओं का मतलब है इस की वेब साइट पर सी आर आई या सी आर आई ऑन लाइन जैसे शब्द अंकित होंगे, दूसरे स्रोत वाले शब्द अंकित होने वाली सूचना शामिल नहीं होगी ।

सी आर आई की______ भाषा की पत्रिकाओं के सभी अपने स्रोत वाले विषय लिखित शब्द/चित्र;

सी आर आई द्वारा सहयोगी पक्ष को प्रस्तुत किये गए दूसरे अपने स्रोत वाले विषय जिन में_________________शामिल होंगे ;

2.सहयोगी पक्ष को अपनी वेब साइट (पताः________________________) पर सी आर आई का ऐसा परिचय देने की जिम्मेदारी होगीः

सी आर आई से प्राप्त सूचनाओं का प्रयोग करते समय इस सूचना के शीर्षक के नीचे या चित्र के स्पष्टीकरण के साथ स्पष्ट शब्दों से यह लिखना जरुरी है - सूचना का स्वामित्वाधिकार चाइना रेडियो इंटरनेशनल के प्राप्त है । साथ ही इसे सी आर आई की वेब साइट के मुख्य पृष्ठ के साथ जोड़ जाना चाहिए । (पताः________________________)

अपनी वेब साइट के____________पृष्ठ पर सी आर आई के स्रोत के विषयों के लिए विशेष कॉलम खोला जाना चाहिए ।

अपनी वेब साइट के____________स्थान पर भाषा से सीआर आई (लोगो) चिन्ह से सी आर आई के सहयोगी संबंधों का स्पष्टीकरण किया जाना चाहिए।

3. सी आर आई को अपने प्रस्तुत सभी अपने स्रोत वाले विषयों (भाषा , चित्र , आवाज़ और वीडियो ) के कानूनी कॉपीराइट की गारंटी करनी होगी । कॉपीराइट से जुड़ी कोई भी जिम्मेदारी सी आर आई की तरफ से उठानी होगी । पर सहयोगी पक्ष द्वारा सी आर आई के गैर-अपने स्रोत वाले विषयों का हवाला दिए जाने पर इस से संबंधित जिम्मेदारी सहयोगी पक्ष को लेनी होगी ।

4. सहयोगी पक्ष को किसी भी रूप में किसी भी दूसरे पक्ष को सी आर आई के स्रोत वाले विषयों (भाषा , चित्र , आवाज़ और वीडियो ) का प्रयोग अधिकार नहीं सौंपना चाहिए , और न ही वाणिज्य के उद्देश्य में उन का प्रयोग किया जाना चाहिए ।

5. सहयोगी पक्ष को पुराने अर्थ को न बदलने के आधार पर सी आर आई की सूचनाओं का संशोधन , अनुवाद और निपटारा करने के लिए इज़ाजत दी जाएगी ।

B . विषयों का परिचय

1. सी आर आई अपनी वेब साइट के____________पर सहयोगी के भाषाचित्रों को रखता है । सहयोगी अपनी वेब साइट के____________पर सी आर आई के____________भाषा के भाषा चित्रों को रखता है

2. सहयोगी पक्ष अपनी वेब साइट या दूसरे माध्यम के जरिये____________देश में सी आर आई की महत्वपूर्ण गतिविधियों व घटनाओं की रिपोर्ट करेगा , या सी आर आई के अनुरोध पर संबंधित गतिविधियों व घटनाओं की रिपोर्ट करेगा । रिपोर्टिंग का ब्योरा दोनों पक्षों के विचार-विमर्श के जरिये तय होगा ।

C. गतिविधि और सहयोग

1. सी आर आई सहयोगी के साथ सहयोग कर________________________की गतिविधि में भाग लेने को तैयार है ।

2. सी आर आई गतिविधि में________________________की जिम्मेदारी उठाएगा ।

3. शेष असमाधित मुद्दों के समाधान के लिए दोनों पक्षों के विचार-विमर्श के आधार पर एक लिखित समझौता संपन्न होगा , और इसे इस समझौते के अधीन रखा जाएगा ।

D. रणीतिक सहयोग

दोनों पक्ष सहयोग के जरिये पारस्परिक समझ बढ़ाएंगे , ताकि श्रोताओं और दूसरे उपभोक्ताओं को समय पर पूर्ण सेवा प्रदान की जा सके , दोनों पक्ष सहयोग कर श्रोताओं या वेब साइट के प्रयोगकर्ताओं में लेख प्रतियोगिता , लॉटरी प्रतियोगिता समेत गतिविधियों की योजना बनाएंगे ।

संदर्भ आलेख
अपनी राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040