अफगान उच्चस्तरीय शांति समिति के अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या पर आश्चर्य जताते हुए चीन ने हमले की कड़ी निंदा की है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुंग लेइ ने 21 सितंबर को कहा कि अफगान उच्चस्तरीय शांति समिति का अध्यक्ष बनने के बाद रब्बानी ने आफगानिस्तान की सुलह प्रक्रिया बढ़ाने में सकारात्मक योगदान दिया। चीन ने रब्बानी की हत्या पर शोक जताया और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। चीन को उम्मीद है कि अफगानिस्तान में जल्द से जल्द शांति व स्थिरता, राष्ट्रीय सुलह व विकास हासिल होगा।
गौरतलब है कि 20 सितंबर की रात हुए एक आत्मघाती बम हमले में रब्बानी अपने घर पर ही मारे गए। अक्टूबर 2010 में राष्ट्रपति हामिद करजई ने तालिबान के साथ शांति-वार्ता आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अफगान उच्चस्तरीय शांति समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
(मीनू)