भारत में अगस्त महीने में मुद्रास्फीति की दर 9.78 फीसदी तक पहुंच गई, लगातार बढ़ रही महंगाई दर से सरकार चिंतित हो रही है। दैनिक भास्कर वेबसाइट की 18 सितंबर की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गयी है।
ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 18 महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक ने 12 बार ब्याज़ दरों में इजाफा किया है। इसका असर कार और होम लोन पर पड़ना निश्चित है। इसके अलावा सरकार ने पेट्रोल के दाम भी पिछले सप्ताह 3.14 रूपये प्रति लीटर की दर से बढ़ा दिए हैं, और रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा होने की संभावना है।
(दिनेश)