भावी पांच सालों में पेइचिंग भूकंप के कुप्रभाव को रोकने की कम क्षमता वाली इमारतों को रूपांतरित करेगा, ताकि शहरी क्षेत्रों की इमारतों में 8 डिग्री भूकम्प प्रचंडता को रोकने की क्षमता हो।
पेइचिंग भूकंप ब्यूरो द्वारा जारी भावी पांच सालों की राहत योजना के अनुसार स्कूलों के अलावा पेइचिंग में वर्ष 1980 से पहले स्थापित मकानों का अनुपात बड़ा है, इन मकानों की भूकंप के कुप्रभाव को रोकने की क्षमता कम है। गांवों में मकानों में भूकंप के कुप्रभाव को रोकने की क्षमता तो और भी बहुत कम है।
इसके अलावा वर्ष 2012 के अंत से पहले पेइचिंग भूकंप राहत टीम का गठन करेगा।(होवेइ)