Web  hindi.cri.cn
आतंकवाद के खिलाफ लंबे समय तक जारी रहेगी लड़ाई:सीआईए
2011-09-14 16:00:55

सीआईए के निदेशक डेविड पेट्रियस ने 13 सितंबर को कहा कि हालांकि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रगति हासिल कर रहा है, बावजूद इसके अल-कायदा व उसकी शाखाओं से अब भी अमेरिका को खतरा है। इसलिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लंबे समय तक जारी रहेगी।

पेट्रियस ने अमेरिकी सीनेट व प्रतिनिधि दोनों सदनों की खुफिया समिति द्वारा आयोजित संयुक्त सुनवाई में कहा कि हाल के वर्षों में ओसामा बिन लादेन सहित कई अल-कायदा प्रमुख मारे गए हैं, जिससे उसे अफगानिस्तान व पाकिस्तान में भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन अल-कायदा व उसकी शाखाएं अमेरिका के सामने अब भी गंभीर खतरा बनी हुई हैं।

पेट्रियस ने कहा कि अल-कायदा का फोकस कुछ हद तक दक्षिण एशिया के बाहर की शाखाओं पर हस्तांतरित किया जा रहा है। खासकर यमन में अल-कायदा की अरब प्रायद्वीप शाखा इस संगठन की सबसे खतरनाक शाखा बन गयी है। उन्होंने कहा कि 2009 के क्रिसमस पर अमेरिका में हुए असफल विमान बम हमले व पिछले साल अक्तूबर में अमेरिका जाने वाले मालवाहक विमान में हुए असफल डाक बम हमले के पीछे भी यही शाखा है।

(नीलम)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040