इस साल अगस्त में चीन का राजस्व 7 खरब 50 अरब युआन से अधिक दर्ज किया गया, जिसमें जुलाई की तुलना में 34 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
चीनी वित्त मंत्रालय ने 13 सितंबर को इस संबंध में ताज़े आंकड़े जारी किए।
आंकड़ों के मुताबिक इस साल के पहले 8 महीनों में चीन का राजस्व कुल 74 खरब युआन था। इसमें पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी की वृद्धि हुई। अनुमान है कि आर्थिक विकास की गति धीमी होने और सितंबर से व्यक्तिगत आयकर सुधार लागू किया जाने के कारण आगामी कई महीनों में राजस्व में कम इजाफा होगा।
गौरतलब है कि अगस्त में चीन का वित्तीय व्यय 8 खरब युआन से ज़्यादा दर्ज किया गया, जिसमें 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गयी। साथ ही पहले 8 महीनों में वित्तीय व्यय कुल 59 खरब युआन था।
(दिनेश)