14 सितंबर की सुबह चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के अध्यक्ष वू पांगक्वो ने विशेष विमान से रूस, बेलारूस, उज़बेकिस्तान व खज़ाकस्तान की यात्रा शुरू की। वे मॉस्को में आयोजित होने वाले चीन-रूस संसद की सहयोग कमेटी के पांचवें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वू पांगक्वो की वर्तमान यूरोप-एशिया यात्रा इस वर्ष चीनी नेता द्वारा यूरोप व एशिया के देशों की एक महत्वपूर्ण यात्रा है। विश्लेषकों का मानना है कि यह यात्रा चीन व चार देशों की परम्परागत मैत्री को गहरा करने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था, व्यापार व ऊर्जा आदि क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग को व्यापक करेगी।
(श्याओयांग)