चीनी विदेश मंत्रालय की महिला प्रवत्ता च्यांग व्यी ने 13 तारीख को कहा कि चीन सरकार ने पाकिस्तान को 3 करोड़ य्वान मूल्य की आपात सहायता-सामग्री प्रदान करने का निर्णय लिया है।उम्मीद है कि इस प्रदान से पाकिस्तान के बाढ पीडि़त इलाकों को कुछ मदद मिलेगी
च्यांग य्वी ने नियमित पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को जो एहसास हुआ है,वह चीन को भी हो सकता है।चीन पाकिस्तान के साथ सहानुभूति रखता है और बाढ़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करता है।
उन का कहना था कि चीन को यकीन है कि पाकिस्तान सरकार और पाक जनता अवश्य ही बाढ से पैदा हुई कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करेगी और पुनर्निर्माण-कार्य को बखूबी अंजाम देगी।