चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 13 तारीख को कहा कि चीन फ्रांस के साथ द्विपक्षीय,चीन-यूरोप और दुनिया मामलों में संपर्क रखकर सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर पर पहुंचाने का इच्छुक है।
वन च्या पाओ ने उसी दिन पेइचिंग में यात्रा पर आए फ्रांस के वाणिज्य मंत्री एवं विदेश,यूरोपीय मामलों के मंत्री जुप्पे से भेंट की। वन च्या पाओ का कहना है कि वर्तमान में विश्व राजनीति,अर्थतंत्र और सुरक्षा स्थिति जटिल है, शांति की रक्षा करना और विकास को बढ़ाने का कार्य कठोर है, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को समान प्रयास करके कठिनाईयों को दूर करना चाहिए।
जुप्पे का कहना है कि फ़्रांस की आशा है कि दोनों पक्षों के सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि बीस देशों के ग्रुप का केनस शिखर सम्मेलन सफल हो सके।(होवेइ)